Weather Change in Bagaha Rain and Cloud Cover Impact Daily Life मौसम में हुए बदलाव से बूंदाबांदी, गर्मी से मिली राहत, Bagaha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsWeather Change in Bagaha Rain and Cloud Cover Impact Daily Life

मौसम में हुए बदलाव से बूंदाबांदी, गर्मी से मिली राहत

बगहा में मौसम में बदलाव के कारण सोमवार को दिनभर बादल छाए रहे और हल्की बूंदाबांदी हुई। इस वजह से गर्मी में कमी आई और लोगों की आवाजाही में कमी आई। वाल्मीकिनगर में आंधी के दौरान एक पेड़ गिरने से शंकर...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाMon, 28 April 2025 10:35 PM
share Share
Follow Us on
मौसम में हुए बदलाव से बूंदाबांदी, गर्मी से मिली राहत

बगहा। बीती शाम से मौसम में आया बदलाव सोमवार को दिन भर वैसा ही रहा, बादल दिन भर आकाश में छाये रहे। घने बादलो के कारण सूर्यदेव के दर्शन नहीं हुये। सुबह से ही रुक-रुक कर होती रही बूंदाबादी के कारण गर्मी छूमंतर रही। हवा व बूंदाबांदी के कारण बगहा नगर में आवाजाही आम दिनो की अपेक्षा कम दिखी। नगरवासी राजू पाठक, प्रकाश पाठक, अनिल कुमार आदि ने बताया कि सोमवार को दिन भर मौसम अजीब रहा। बादल छाया रहा, हल्की हल्की बारिश भी हुयी। पेड़ गिरने से घर क्षतिग्रस्त : वाल्मीकिनगर। रविवार की शाम वाल्मीकि नगर क्षेत्र में आए आंधी पानी में ऊपरी शिविर कॉलोनी निवासी शंकर पटेल के अल्बेस्टर के घर पर पेड़ की मोटी डाली गिर जाने से घर क्षतिग्रस्त हो गया है। आंधी के समय एक राह से गुजरती स्कॉर्पियो गाड़ी पर मोटा पेड़ गिर जाने की घटना के कारण घर के सभी लोग घर से बाहर थे। जिस कारण कोई बड़ी घटना घटने से बच गई। सभी लोग सरक्षित हैं। हालांकि स्कॉर्पियों बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।