पहलगाम हमले के विरोध में पाकिस्तानी झंडे का पोस्टर सड़क पर चिपकाया
Shamli News - सोमवार की शाम थानाभवन में मुख्य दिल्ली सहारनपुर नेशनल हाईवे की सड़क पर पाकिस्तानी झंडे की छवि वाले पोस्टर चिपकाते हुए पहलगाम हमले तथा पाकिस्तान द्व

सोमवार की शाम थानाभवन में मुख्य दिल्ली सहारनपुर नेशनल हाईवे की सड़क पर पाकिस्तानी झंडे की छवि वाले पोस्टर चिपकाते हुए पहलगाम हमले तथा पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित आतंकवाद के विरुद्ध गुस्सा जाहिर किया गया। इस दौरान सैकड़ो वहान पोस्ट के ऊपर से गुजरे।
थाना भवन नगर के दिल्ली सहारनपुर नेशनल हाईवे पर शामली बस स्टैंड के पास कुछ लोगों द्वारा पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद, पहलगाम मे हिन्दुओ पर हुए हमले तथा पाकिस्तान के नेताओं द्वारा भारत को युद्ध की धमकियां देने के विरोध में पाकिस्तानी झंडे के पोस्टर युवको द्वारा सड़क पर चिपका दिया गया। पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगाए गए। सड़क पर चिपकाए गए पोस्टरो के ऊपर से सडक से गुजर रहे वाहन पोस्टरो के ऊपर से गुजरे। इसी दौरान एक युवक द्वारा पोस्टर हटाकर पोस्टर लेकर भागने का प्रयास किया गया। जिसे लोगो द्वारा रोक लिया गया। पोस्टर हटाने वाले युवक ने बाद में अपने कृत्य की माफी मांगते हुए पोस्ट वापस लौटा दिया।
विदित रहे बेलगाम हमले को लेकर देश में जबरदस्त आक्रोश है लोग अपने-अपने तरीके से विरोध जाहिर कर रहे हैं वहीं पूरे प्रकरण में पाकिस्तान की ओर से बार-बार भारत को हमला करने का की धमकी दी जा रही है मामले को लेकर कई स्थानों पर पाकिस्तान के विरोध में भी विरोध प्रदर्शन किया जा रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।