पांच आरोपियों पर बढ़ाई रंगदारी वसूलने की धारा
Moradabad News - मुरादाबाद में आईपीएल मैचों में सट्टा लगाने के मामले में जेल में बंद आरोपियों पर पुलिस ने रंगदारी वसूलने की धारा बढ़ाई है। छापेमारी में बरामद रजिस्ट्री के मालिकों के बयान के बाद यह कार्रवाई की गई।...

मुरादाबाद। आईपीएल मैचों में सट्टा लगवाने के मामले में जेल गए आरोपियों पर पुलिस का शिकंजा और कसता जा रहा है। सिविल लाइंस पुलिस ने जेल में बंद पांच आरोपियों के खिलाफ मुकदमे में रंगदारी वसूलने की धारा भी बढ़ा दी है। पुलिस का तर्क है कि छापेमारी के दौरान बरामद की गई रजिस्ट्री के मालिकों के बयान लेने के बाद यह धारा बढ़ाई गई है। सिविल लाइंस थाना पुलिस ने बीते 12 अप्रैल को पीटीसी गेट के पास स्थित कौशल कपूर के मकान में छापेमारी कर आईपीएल मैचों में सट्टा कराने वाले गैंग का खुलासा किया था। पुलिस ने मौके से हिन्दू कॉलेज के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष व शिक्षक सुशील चौधरी, अभिनव, कारोबारी कौशल कपूर, विपुल, शिक्षक मनोज अरोरा, शिक्षक धर्मेंद्र कुमार, रोहित गुप्ता, हेमंत कुमार और मोहम्मद शहजादे सलीम को गिरफ्तार किया था। मौके से पुलिस ने 1.46 लाख रुपये की नकदी, 11 मोबाइल फोन, कई फर्जी आधार कार्ड और मकान, दुकान प्लॉट की रजिस्ट्री के दस्तावेज बरामद किए थे। इस गिरफ्तारी के दो दिन बाद पुलिस ने गौर ग्रेसियस निवासी साहिल गुप्ता को भी जेल भेज दिया था। इस मामले में अभी भी 13 आरोपी फरार चल रहे हैं। पुलिस की माने तो मौके से रजिस्ट्री के जो दस्तावेज बरामद हुए थे उनके मालिकों से बातचीत कर बयान लिए गए।
पुलिस का दावा है कि रजिस्ट्री के मालिकों ने अपने बयान में कहा कि आईपीएल मैचों में सट्टा खिलवाने के एवज में आरोपियों ने उनकी रजिस्ट्री अपने कब्जे में लेकर रख ली थी। धमकी दी थी कि यदि हारने पर रकम नहीं दी या सट्टा खेलने से मना किया तो संपत्ति के कागज वापस नहीं दिए जाएंगे। पीड़ितों ने यह भी बताया कि जब वह लोग रकम नहीं दे पा रहे थे तो आरोपियों ने जबरन उनकी रजिस्ट्री छीन कर रख ली थी। इन बयानों के बाद पुलिस ने पूर्व में दर्ज मुकदमे में कोतवाली क्षेत्र के जीएमडी रोड जवाहर मार्केट निवासी आरोपी कौशल कपूर, आबकारी भवन के सामने रहने वाले विपुल जुआल, नागफनी के कमल सिनेमा के पास रहने वो शहजादे सलीम, सिविल लाइंस के दीनदयाल नगर निवासी सुशील चौधरी उर्फ सुरेंद्र और गौर ग्रेसियस निवासी साहिल गुप्ता के खिलाफ बीएनएस की धारा 308 (5) के तहत रंगदारी वसूलने की धारा बढ़ाई है। एसएसपी सतपाल अंतिल ने बताया कि आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसके साथ ही फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए भी पुलिस टीमों को अलग-अलग संभावित ठिकानों पर भेजा जा रहा है। जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।