जीडीए सचिव और सीएमओ समेत 8 अफसरों का वेतन रुका
Gorakhpur News - गोरखपुर में, डीएम कृष्णा करुणेश ने जन शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही पर कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने 8 अधिकारियों का वेतन बाधित कर दिया है और दो सप्ताह में स्पष्टीकरण मांगा है। डीएम ने कहा कि जन...

गोरखपुर। मुख्य संवाददाता जन शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही पर डीएम कृष्णा करुणेश ने कड़ा रुख अख्तियार किया है। सोमवार को डीएम ने जन शिकायतों का गुणवत्तापरक ढंग से निस्तारण न करने और बेवजह उसे लंबित रखने के मामले में जीडीए सचिव और सीएमओ समेत 8 अफसरों का वेतन बाधित कर दिया है। डीएम ने ये निर्देश आईजीआरएस पोर्टल पर आ रही शिकायतों के निस्तारण के समीक्षा के दौरान दिए।
उन्होंने कहा कि जन शिकायतों का निस्तारण सर्वोच्च प्राथमिकता पर किया जाना है। इसमें किसी भी तरह की कोई लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। जिन अधिकारियो का वेतन बाधित किया है उनमें प्रमुख रूप से मुख्य अभियंता विद्युत नोडल अधिकारी (आईजीआरएस), सचिव जीडीए, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, तहसीलदार बांसगांव एवं गोला, अधिशासी अभियंता जलकल और जिला आबकारी अधिकारी गोरखपुर शामिल हैं। इन सभी से दो सप्ताह के अंदर स्पष्टीकरण भी तलब किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।