Muzaffarpur Metro Construction to Use Japanese Materials Similar to Patna Metro दो माह में बन जाएगी मेट्रो रेल की डीपीआर, बढ़ सकता है बजट, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsMuzaffarpur Metro Construction to Use Japanese Materials Similar to Patna Metro

दो माह में बन जाएगी मेट्रो रेल की डीपीआर, बढ़ सकता है बजट

मुजफ्फरपुर मेट्रो के निर्माण में पटना मेट्रो की तरह जापानी सामग्री का उपयोग होगा। लगभग 50 प्रतिशत कंपोनेंट जापान से मंगाए जाएंगे। निर्माण के पहले चरण में 21.25 किलोमीटर लंबे मेट्रो रूट का निर्माण...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरMon, 28 April 2025 06:16 PM
share Share
Follow Us on
दो माह में बन जाएगी मेट्रो रेल की डीपीआर, बढ़ सकता है बजट

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। पटना मेट्रो की तर्ज पर मुजफ्फरपुर मेट्रो के निर्माण में भी जापानी सामग्री का भी इस्तेमाल होगा। करीब आधे कंपोनेंट जापान से मंगाए जाएंगे। पटना मेट्रो में करीब 60 प्रतिशत जापानी कंपोनेंट का उपयोग हो रहा है। इस बीच मेट्रो की डीपीआर को लेकर तैयारी शुरू है। राइट्स की टीम के अगले दो महीने में डीपीआर का काम पूरा कर लेने की उम्मीद है। डीपीआर बनने के बाद केंद्र के स्तर से तकनीकी तौर पर हरी झंडी मिलने के बाद टेंडर व अन्य प्रक्रिया शुरू होगी।

पिछले साल मेट्रो के निर्माण पर 5359 करोड़ खर्च का अनुमान लगाया गया था। हालांकि, बजट में वृद्धि हो सकती है। इससे पूर्व राइट्स द्वारा नगर विकास विभाग को संभाव्यता रिपोर्ट के साथ ही मेट्रो रूट से जुड़ी एलाइनमेंट की रिपोर्ट दी जा चुकी है।

15 से 20 एकड़ में बनेगा यार्ड

निर्माण से पहले मेट्रो के डिपो/यार्ड के लिए इलाके का चयन करना होगा। इसको लेकर शहर से सटे इलाके में 15 से 20 एकड़ जमीन की आवश्यकता होगी। सरकारी जमीन नहीं मिलने या कम होने पर भूमि अधिग्रहण करना पड़ेगा। इसके अलावा मेट्रो रूट के रास्ते में भी कई इलाकों में निजी जमीन के अधिग्रहण की जरूरत होगी।

दो कॉरिडोर में 21.25 किमी लंबा मेट्रो रूट

मेट्रो के पहले चरण में दो कॉरिडोर के अंतर्गत 21.25 किलोमीटर लंबे रूट का निर्माण कार्य होगा। हरपुर बखरी से रामदयालू नगर तक 13.85 किलोमीटर लंबे कॉरिडोर एक के अंतर्गत कुल 13 मेट्रो स्टेशन होंगे। इसके अलावा एसकेएमसीएच से मुजफ्फरपुर जंक्शन के बीच 7.4 किलोमीटर लंबे कॉरिडोर दो में सात स्टेशन होंगे।

बयान: :

शहर के बस स्टैंड, हॉस्पिटल, मार्केट, स्कूल-कॉलेज आदि को कवर करते हुए मेट्रो के एलाइनमेंट व स्टेशन को डिजाइन किया गया है। पहले फेज में 21.25 किमी लंबे रूट पर काम होगा। फेज 2 में मेट्रो के कॉरिडोर का विस्तार किया जाएगा।

- विशाखा वाषर्णेय, संयुक्त महाप्रबंधक, राइट्स

पटना मेट्रो की तरह यहां भी निर्माण में जापानी कंपोनेंट इस्तेमाल किए जाएंगे। जापान की एजेंसी पटना मेट्रो को जरूरी कंपोनेंट उपलब्ध कराती है। समय पर मुजफ्फरपुर मेट्रो की डीपीआर तैयार होनी चाहिए। इस संबंध में नगर विकास मंत्री से भी बात हुई है।

- सुरेश शर्मा, पूर्व नगर विकास मंत्री

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।