केंद्रीय कैबिनेट के विशेष सचिव होंगे केके पाठक
भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1990 बैच के अधिकारी केके पाठक को केंद्रीय कैबिनेट में विशेष सचिव के पद पर नियुक्त किया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी की। पहले उन्हें अपर सचिव के पद पर...

भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1990 बैच के अधिकारी केके पाठक केंद्रीय कैबिनेट में विशेष सचिव के पद की जिम्मेदारी संभालेंगे । सामान्य प्रशासन विभाग ने सोमवार को इसकी अधिसूचना जारी की। विभाग के अनुसार, राज्य सरकार ने राजस्व पर्षद के अध्यक्ष सह सदस्य केके पाठक को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने के लिए विरमित कर दिया है। इससे पहले श्री पाठक की प्रतिनियुक्ति केंद्रीय कैबिनेट के अपर सचिव के पद पर की गयी थी। साथ ही उन्हें एक मई से विरमित करने की अधिसूचना जारी की गयी थी, लेकिन केंद्रीय मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने श्री पाठक के पद को अपर सचिव से विशेष सचिव के पद में रूपांतरित कर दिया है। अब उनकी प्रतिनियुक्ति केंद्रीय कैबिनेट में विशेष सचिव के पद पर होगी । सामान्य प्रशासन विभाग ने उन्हें विरमित करने से संबंधित अधिसूचना सोमवार को जारी कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।