रिलायंस ज्वेलरी लूटकांड में शामिल एक लाख के ईनामी मो. साहिल गिरफ्तार
समस्तीपुर में रिलायंस ज्वेलरी शोरूम में डकैती के आरोपी मो. साहिल को एसटीएफ और वैशाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। साहिल कई लूटकांडों में शामिल था और पुलिस उसकी लंबे समय से तलाश कर रही थी। गिरफ्तारी के...

समस्तीपुर। रिलायंस ज्वेलरी शोरूम में करोड़ों रुपये के आभूषण की डकैती मामले में फरार चल रहे वैशाली जिले के बिदुपुर थाना क्षेत्र के दाऊदनगर खिलवत के अलाउदिन के पुत्र मो. साहिल को एसटीएफ व वैशाली पुलिस ने संयुक्त रूप से कारवाई करते हुए गिरफ्तार किया है। मो. साहिल कई जगहों पर सोना लूटकांड मामले में फरार चल रहा था। पुलिस को लंबे समय से उसकी तलाश थी। रिलायंस ज्वेलरी लूटकांड के बाद समस्तीपुर पुलिस ने भी उसे पकड़ने को लेकर कई जगहों पर छापेमारी की थी, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसी बीच समस्तीपुर पुलिस के द्वारा उसके उपर एक लाख रुपये के ईनाम की भी घोषणा की गई थी। इधर मो. साहिल के गिरफ्तारी के संबंध में पूछे जाने पर वैशाली एसपी ललित मोहन शर्मा ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि साहिल के गैंग के गिरफ्तार 8 सदस्यों से अलग-अलग पूछताछ की गई। पूछताछ के क्रम में बदमाशों ने मो. साहिल के ठिकाने का राज खोला। इसके बाद पुलिस ने कारवाई करते हुए मो. साहिल को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों के मोबाइल में साहेबगंज के कल्याण ज्वेलर्स व तनिष्क ज्वेलर्स के रेकी का वीडियो मिला है। उन लोगों ने भागलपुर के अलावे दुमका, बेगूसराय व हाजीपुर में लूट की योजना बनायी थी। जिसमें हाजीपुर में लूट की वारदात को अंजाम देना तय किया गया था। लूटकांड को अंजाम देने के लिए गाड़ी व हथियार की व्यवस्था भी हो चुकी थी। इसी बीच एसटीएफ व वैशाली पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया। वैशाली एसपी ने बताया कि मो. साहिल के गैंग के कुछ सहयोगी पश्चिम बंगाल के दमदम जेल में बंद है। जिसमें से छोटू पासवान मो. साहिल को लीड कर रहा था। लूट की घटना को कहां अंजाम देना है, यह छोटू पासवान ही तय करता था। वैशाली पुलिस की एक टीम को छोटू पासवान से पूछताछ के लिए दमदम जेल भेजा गया है, जहां से कुछ और इनपुट मिलने पर इनके गैंग के और भी सदस्यों की गिरफ्तारी हो सकती है। बता दें कि दो दिन पहले ही मो. साहिल के गैंग के 8 बदमाशों को एसटीएफ की टीम ने भारी मात्रा में देशी कट्टा, कारतूस, चाकू के साथ गिरफ्तार किया था। उन सभी से पुलिस ने अलग-अलग पूछताछ की। इसके बाद उनकी ही निशानदेही पर छापेमारी कर एसटीएफ व वैशाली पुलिस की टीम ने मो. साहिल को बिदुपुर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है।
बड़े घटना को अंजाम देने से पहले हुई गिरफ्तारी
बताया गया है कि बंगाल के दमदम जेल में बंद कुख्यात अपराधी छोटू पासवान के इशारे पर मो. साहिल के नेतृत्व में हाजीपुर के एक आभूषण दुकान को निशाना बनाने की तैयारी कर रहे थे। मो. साहिल के नेतृत्व में सभी बदमाश लूट की घटना को अंजाम देने से पहले रेकी भी कर चुके थे और घटना को अंजाम देने ही वाले थे, लेकिन इसी बीच पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। वहीं बिदुपुर थाना क्षेत्र के ही दाऊदनगर खिलवत के वीर बहादुर सिंह के पुत्र कर्मवीर कुमार उर्फ धर्मवीर पर दो लाख व बजरंगी साह के पुत्र राजा साह पर एक लाख रुपए का ईनाम रखा गया है। उन दोनों की भी गिरफ्तारी के लिये पुलिस छापेमारी कर रही है। इधर समस्तीपुर सदर-1 अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार पांडेय ने बताया कि मो. साहिल को समस्तीपुर पुलिस भी पूछताछ के लिये रिमांड पर लेगी।
समस्तीपुर पुलिस द्वारा घोषित एक लाख के ईनामी सोना लुटेरा मो. साहिल को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी उसी के गिरफ्तार साथियों की निशानदेही पर की है। यह लोग हाजीपुर में ही एक बड़े ज्वेलरी शोरूम को लूटने वाले थे, उससे पहले ही पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया है।
ललित मोहन शर्म, एसपी, वैशाली
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।