महिला से चेन लूट की घटना फर्जी निकली
मोदीनगर में 23 अप्रैल को महिला रश्मि त्यागी ने लूट की सूचना दी थी, लेकिन पुलिस की जांच में यह मामला फर्जी निकला। सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि घटना के समय कोई बाइक संदिग्ध नहीं थी। पुलिस ने झूठी सूचना...

मोदीनगर,संवाददाता। दिल्ली-मेरठ मार्ग पर मोदीनगर थाने के पास छह दिन पहले महिला से हुई लूट का मामला पुलिस जांच में फर्जी निकला। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की मदद से घटना का खुलासा किया है। बता दें कि गत 23 अप्रैल को गांव मोरटा निवासी रश्मि त्यागी ने सूचना दी थी कि दिल्ली-मेरठ मार्ग पर मोदीनगर थाने के सामने से बाइक सवार बदमाश गले से सोने की चेन लूटकर ले गए हैं। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी। एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि मामला खुलासा करने के लिए पुलिस की दो टीमों का गठन किया गया। घटना स्थल पर रेहड़ी वालों एवं दुकानदारों से बातचीत की गई, लेकिन ऐसा कोई प्रत्यक्षदर्शी नहीं मिला, जिसके सामने चेन लूटी गई थी। बाइकर्स की तलाश में सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली गई। जिसमें कोई भी बाइक संदिग्ध नजर नहीं आई। सीसीटीवी कैमरे में फलूदा वाले रेहड़ी के निकट भी महिला की मौजूदगी के दौरान कोई बाइक रुकती नजर नहीं आईं। एसीपी ने बताया कि सच्चाई सामने आने के बाद दर्ज मुकदमा समाप्त किया जाएगा और झूठी सूचना देने के चलते महिला के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।