मुंगेर : तेज आंधी से आम की फसल को व्यापक नुकसान
रविवार रात आई तेज आंधी ने खड़गपुर के आम उत्पादक किसानों को भारी नुकसान पहुंचाया। पहाड़पुर गांव में कई आम के पेड़ उखड़ गए और बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई। किसानों ने बताया कि एक तिहाई आम की फसल को क्षति...

हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। रविवार की देर रात आई तेज आंधी से आम उत्पादक किसानों को भारी क्षति पहुंची है। कई जगह बगीचा में आम के पेड़ उखड़ गए तो कहीं बिजली के तार टूटने से बिजली आपूर्ति प्रभावित हो गई। प्रखंड के पहाड़पुर गांव में तेज आंधी ने आम के पेड़ को काफी नुकसान पहुंचाया। आंधी में पेड़ से आम गिरने से किसानों को काफी क्षति पहुंची है। वहीं दर्जनों किसानों के बगीचा में लगभग सैंकड़ों आम के पेड़ या तो उखड़ गए या उन्हें व्यापक नुकसान पहुंचा है। किसान अरुण सिंह, सारंगधर सिंह, सियाराम सिंह, पन्ना सिंह, चैतन्य कुमार आदि समेत दर्जनों किसानों के आम के बगीचा में लगे पेड़ों को नुकसान पहुंचा है। आम उत्पादक किसानों ने बताया कि आंधी की वजह से आम उत्पादकों को व्यापक नुकसान पहुंचा है। किसानों ने बताया कि एक तिहाई आम के फसल की क्षति हुई है। किसान चैतन्य कुमार ने बताया कि देर रात आई तेज आंधी दक्षिण की दिशा से आई और जिसकी तेज हवा पश्चिम दिशा स्थित पहाड़ से टकराने से वापस बगीचा की तरफ आम के पेड़ों कों काफी नुकसान पहुंचाया। उन्होंने बताया कि आगे आंधी के तेज हवा को कोई रास्ता नहीं मिलने से पहाड़ से टकराकर पहाड़ी क्षेत्र से सटा आम के बगीचा को व्यापक नुकसान पहुंचाया है। प्रभावित किसानों ने बताया कि कृषि आयुक्त की चिट्ठी आई थी कि रबी फसल की क्षति का आकलन किया जाता है लेकिन आम के फसल की क्षति को लेकर सरकार या विभाग को अमल करना चाहिए और आम उत्पादकों के बगीचा में तेज आंधी से आम के पेड़ की क्षति का आकलन कर मुआवजा का प्रावधान करना चाहिए। इधर तेज आंधी से कई जगह विद्युत आपूर्ति प्रभावित हो गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।