Contract Workers Protest Layoffs at Power House Demand Retention संविदा कर्मियों ने छटनी के विरोध में दिया धरना , Mainpuri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsContract Workers Protest Layoffs at Power House Demand Retention

संविदा कर्मियों ने छटनी के विरोध में दिया धरना

Mainpuri News - मैनपुरी। संविदा बिजली कर्मियों ने छटनी के विरोध में सोमवार को पावर हाउस परिसर में जमकर हंगामा किया।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीMon, 28 April 2025 06:05 PM
share Share
Follow Us on
संविदा कर्मियों ने छटनी के विरोध में दिया धरना

संविदा बिजली कर्मियों ने छटनी के विरोध में सोमवार को पावर हाउस परिसर में जमकर हंगामा किया। धरना दिया गया। अधीक्षण अभियंता को ज्ञापन देकर की जा रही छटनी रोकने की मांग की। कहा गया कि 728 संविदा कर्मियों के सापेक्ष 710 संविदाकर्मी ही काम कर रहे हैं और अब प्रत्येक सब स्टेशन से दो-दो संविदाकर्मी फिर से हटाए जा रहे हैं। अधीक्षण अभियंता ने 30 अप्रैल तक इस समस्या का समाधान कराने का भरोसा दिया है। यूपी पावर कार्पोरेशन निविदा संविदा कर्मचारी संघ के बैनरतले संविदा कर्मियों ने अधीक्षण कार्यालय में सुबह 10 बजे से ही धरना शुरू कर दिया। संविदा कर्मियों का आरोप है कि विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक के निर्देश पर अकुशल कर्मचारियों में से दो श्रमिकों को हटाए जाने के निर्देश दिए गए। इन्हें एक अप्रैल से हटाया जाना था। लेकिन 25 अप्रैल तक इन सभी से काम लिया गया और अब 25 अप्रैल से प्रत्येक सब स्टेशनों पर काम कर रहे दो-दो संविदा कर्मियों से काम पर न आने के लिए कहा गया है। एकमुश्त समाधान योजना के समय भी 70 श्रमिकों से पूरे माह काम कराया गया और उन्हें बिना वेतन के ही हटा दिया गया। आरोप लगाया कि जिले में 89 श्रमिक ऐसे हैंजिन्हें वेतन तो मिल रहा है कि लेकिन ये कहां तैनात हैं और कहां काम कर रहे ये नहीं बताया जा रहा और न ही हटाया जा रहा। अनुबंध के अनुसार 825 के सापेक्ष 799 का वेतन निकाला जा रहा है। जबकि सब स्टेशनों पर 710 की ही तैनाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।