Protests Erupt Over Deteriorating Roads in Tehsil Area of Prayagraj सड़क निर्माण के लिए चक्काजाम और प्रदर्शन एक से, Gangapar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsProtests Erupt Over Deteriorating Roads in Tehsil Area of Prayagraj

सड़क निर्माण के लिए चक्काजाम और प्रदर्शन एक से

Gangapar News - चेतावनी हंडिया। तहसील क्षेत्र के नेशनल हाईवे से निकली बरौत बिठौली सड़क तथा बरौत से

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारMon, 28 April 2025 06:04 PM
share Share
Follow Us on
सड़क निर्माण के लिए चक्काजाम और प्रदर्शन एक से

तहसील क्षेत्र के नेशनल हाईवे से निकली बरौत बिठौली सड़क तथा बरौत से टेला रोड का विगत कई वर्षों से मरम्म न होने से सड़क पूरी तरह से गड्ढों में तब्दील हो चुकी है किंतु दोनों सड़कों का कायाकल्प नहीं हो पा रहा है। जबकि उक्त सड़क तीन जनपदों को जोड़ती है। सोमवार को तहसील सभागार में प्रयागराज मांगे एम्स तथा अधिवक्ता परिषद के बैनर तले प्रेसवार्ता आयोजित की गई। जिसमें लोगों ने कहा पिछले तीन पंचवर्षीय से दोनों सड़कें टूटी पड़ी हैं और सड़कों के निर्माण के लिए इस क्षेत्र के सांसद विधायक जनता को सिर्फ कोरा आश्वासन दिए। अब वर्तमान में भी सांसद बार-बार आश्वासन दे रहे हैं कि निर्माण होगा किंतु हो नहीं पा रहा है। एक मई को आम जनता के साथ प्रयागराज मांगे एम्स तथा अधिवक्ता परिषद के वकील अपनी एकजुटता के तहत पदयात्रा करते हुए हिंगू नगर बाजार में चक्काजाम तथा प्रदर्शन करेंगे। यह प्रदर्शन तब तक चलेगा जब तक जनपद से डीएम खुद मौके पर पहुंचकर सड़क निर्माण कराने का आश्वासन नहीं दे देंगे। परिषद के अध्यक्ष सुभाष तिवारी ने कहा दोनों सड़क इतनी खराब हो गई है कि लोग अपने गंतव्य जाने के लिए दूसरी सड़कों का इस्तेमाल कर रहे हैं। जबकि दोनों सड़के तीन जनपद तथा दो विधानसभा के क्षेत्र को जोड़ती है। उक्त कार्यक्रम की अगुवाई कर रहे रामचंद्र यादव एडवोकेट द्वारा क्षेत्र में पंद्रह दिनों से जनसंपर्क किया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक लोग पहुंचे और विरोध प्रदर्शन करें। वार्ता में परिषद के मंत्री वेद प्रकाश शुक्ला, महेंद्र सिंह, समरजीत यादव ,बीपी सिंह, धीरेंद्र तिवारी ,सुशील पांडे, भूपेंद्र पति प्रमुख रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।