बैंक और एटीएम की सुरक्षा चेक, संदिग्धों की तलाशी
Mainpuri News - मैनपुरी। बैंकों और एटीएम पर हो रही धोखाधड़ी और आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए बड़ा अभियान चलाया गया।

बैंकों और एटीएम पर हो रही धोखाधड़ी और आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए बड़ा अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान एसपी गणेश प्रसाद साहा ने शहर की विभिन्न बैंकों में जाकर सुरक्षा प्रबंधों को देखा और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। अन्य पुलिस अधिकारियों के अलावा विभिन्न थाना क्षेत्रों की पुलिस ने भी बैंकों के अंदर और बाहर तलाशी अभियान चलाया। बैंक कर्मियों से बात की गई और संदिग्ध मिले लोगों से पूछताछ की गई। एसपी दोपहर बाद स्टेशन रोड स्थित स्टेट बैंक में पहुंचे तथा अन्य बैंकों का निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने यहां तैनात पुलिस कर्मियों से बात की और निर्देश दिए कि वे बैंकों के बाहर बिना काम के खड़े होने वालों पर नजर रखें। यदि कोई संदिग्ध दिखे तो उससे पूछताछ करें। एसपी के निर्देश पर सभी सीओ, थाना प्रभारी, चौकी प्रभारियों ने भी बैंक, एटीएम के अंदर और बाहर चेकिंग की। इस दौरान बैरियर लगाकर संदिग्ध वाहनों और संदिग्ध लोगों की जांच की गई। बैंक में आने वाले लोगों के नाम पते, एंट्री रजिस्टर पर लिखने के निर्देश दिए गए साथ ही बैंक का सायरन, सीसीटीवी कैमरे, सुरक्षा गार्डों, सुरक्षा उपकरणों को भी चेक कराया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।