15वें वित्त से पंचायतों में उपलब्ध कराया गया पानी टैंकर
लिट्टीपाड़ा। एसं 15वें वित्त से पंचायतों में उपलब्ध कराया गया पानी टैंकर15वें वित्त से पंचायतों में उपलब्ध कराया गया पानी टैंकर15वें वित्त से पंचायतों

ग्रीष्म ऋतु में भीषण गर्मी में पेयजलापूर्ति के लिए लिट्टीपाड़ा प्रखंड के सभी ग्राम पंचायत में 15वें वित्त आयोग अन्तर्गत पानी का टैंकर की खरीदारी की गई है। उपलब्ध टैंकर से कुंजबोना, तालझारी सहित अन्य ग्राम पंचायत के पहाड़ी क्षेत्र में जरूरतमंद को पीने का पानी उपलब्ध कराया गया। जिससे ग्रामीणों में काफी खुशी देखी जा रही है। भीषण गर्मी में ग्रामीणों को पेयजलापूर्ति के लिए इस तरह की व्यवस्था करना प्रखंड प्रशासन की ओर से एक अच्छी पहल है। इस बावत प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी कमल पहाड़िया ने बताया कि उपायुक्त के आदेशानुसार 15वें वित्त आयोग योजना से लिट्टीपाड़ा प्रखंड के सभी ग्राम पंचायतों में टैंकर उपलब्ध है। किसी भी पंचायत या ग्राम के ग्रामीणों को पेयजलापूर्ति के लिए ग्राम पंचायत के पंचायत सचिव या मुखिया को आवेदन पत्र समर्पित करने या दूरभाष पर सम्पर्क करने पर पेयजल उपलब्ध कराईं जायगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।