निगम के चालकों ने किया विरोध प्रदर्शन,एक घंटा देर से निकली गाड़ी
निगम के चालकों ने किया विरोध प्रदर्शन,एक घंटा देर से निकली गाड़ीनिगम के चालकों ने किया विरोध प्रदर्शन,एक घंटा देर से निकली गाड़ीनिगम के चालकों ने किया व

शहर के रेलवे स्टेशन के समीप गया नगर निगम स्टोर को बिहार लोकल बॉडी इंप्लाइज फेडरेशन ने एक घंटा तक बंद रखा। इस दौरान निगम के ड्राइवरों ने विरोध प्रदर्शन किया। लोगों ने कहा कि यहां काम कर रहे कर्मचारियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बिहार लोकल बॉडी इंप्लाइज फेडरेशन के सचिव अमृत प्रसाद ने कहा कि यहां के कर्मचारियों के साथ दोहरी नीति के तहत काम करवाया जा रहा है। एक शिफ्ट में कर्मचारी नगर निगम के तहत और दूसरे शिफ्ट में कर्मचारियों से एनजीओ के तहत काम कराया जा रहा है। गाड़ी खराब होने पर लौटा दिया जाता है काम से
अमृत प्रसाद ने बताया कि काम करने के दौरान गाड़ी खराब होने पर कुशल कारीगर के अभाव में कई दिनों तक गाड़ी खराब पड़ी रहती है। ऐसी स्थिति में यहां के कर्मचारियों को काम पर से लौटा दिया जाता है। एक दिन की हाजिरी कट ना जाये, इसके लिए सौ दो सौ रुपये अपना खर्च कर गाड़ी ठीक कराते हैं। लोगों ने बताया कि कई बार तो गाड़ी से चपड़ा ही गायब हो गया। पूछने पर स्टोर वाले सीधे बोलते है हम क्या जाने। ऐसे में हमलोगों को परेशानी होती है।
कर्मचारियों की समस्याओं को शीघ्र दूर करें
कर्मचारी नेता ने कहा कि नगर प्रशासक से मांग की गई कि यहां के कर्मचारियों पर दिन-प्रतिदिन हो रही समस्याओं पर गंभीरता पूर्वक विचार कर उचित कदम उठाया जाए। अगर एनजीओ आया है तो उसकी अपनी गाड़ी होनी चाहिए। निगम की गाड़ी का क्यों इस्तेमाल करता है। अमृत प्रसाद ने कहा कि यही निर्णय लिया गया है कि अब चालक अपनी गाड़ी की चाभी नहीं देगें। इसका नेतृत्व बिहार लोकल बॉडी एम्पलाई फेडरेशन के सचिव अमृत प्रसाद, शिव वचन शर्मा, हरिनंदन शर्मा, संजीत सिंह, सत्येंद्र प्रसाद सुमन अन्य लोग उपस्थित रहे।
कोट
कुछ ड्राइवर गाड़ी की चाभी अपने साथ ले जाना चाहते थे। उन्हें मना किया गया है। निगम की सभी गाड़ियों की चाभी स्टोर में ही जमा होगी। ऐसी कोई बात नहीं है। सभी गाड़ियों का संचालन सही तरीके से हो रहा है। अगर कोई किसी प्रकार का विरोध करता है तो कार्रवाई होगी।
- कुमार अनुराग, नगर आयुक्त, गया नगर निगम।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।