किशनगंज : प्रधानमंत्री आवास योजना में बेहतर कार्य के लिए बीडीओ पुरुस्कृत
पोठिया। निज संवादाता पोठिया प्रखंड को आवास योजना में बेहतर कार्य के लिए चयन किया

पोठिया। निज संवाददाता पोठिया प्रखंड को आवास योजना में बेहतर कार्य के लिए चयन किया गया। पटना में शनिवार को एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन कर उत्कृष्ट कार्य को लेकर श्रावण कुमार, मंत्री ग्रामीण विकास की ओर से मो. आसिफ, बीडीओ पोठिया को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है। दरअसल पोठिया प्रखंड के सभी 22 पंचायतों में वर्तमान में 2500 आवास स्वीकृत किया गया है। पर्यवेक्षक शम्भू कुमार के मुताबिक पांच सौ आवासों का कार्य पूर्ण करा लिया गया है। जबकि शेष सभी आवासों के कार्य प्रगति पर है। बताते चलें की पोठिया प्रखंड के प्रधानमंत्री आवासों के निर्माण कार्य में मो. आसिफ, बीडीओ पोठिया द्वारा प्रधानमंत्री आवासों के निर्माण कार्य को लेकर काफी सजग है। लाभुकों को ससमय आवास निर्माण हेतु भुगतान करना,निर्माण कराए जा रहे आवासों का निर्माण कार्य की गुणवत्ता को लेकर समय-समय पर मौके पर जाकर निरीक्षण करना। इसी का परिणाम है की पोठिया प्रखंड में अधिकांश आवासों का कार्य पूरा हो चुका है। जबकि शेष आवासों का कार्य प्रगति पर है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।