रजिस्ट्री की मांग को लेकर किया प्रदर्शन
ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित महागुन मंत्रा 2 सोसाइटी के निवासियों ने बिल्डर द्वारा रजिस्ट्री न कराने के खिलाफ प्रदर्शन किया। तीन साल बीत जाने के बाद भी रजिस्ट्री प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है, जिससे खरीदार...

ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित महागुन मंत्रा 2 सोसाइटी के निवासियों ने रविवार को रजिस्ट्री की मांग को प्रदर्शन किया। लोगों का आरोप है कि तीन साल बीतने के बाद भी बिल्डर रजिस्ट्री करने को तैयार नहीं है। सोसाइटी के निवासियों ने बताया कि परिसर के पांच टावरों में करीब 1100 फ्लैट बने हुए हैं, जिनमें आधे से ज्यादा फ्लैटों में परिवार रहते हैं। जून में पजेशन मिला था। तभी से लोग यहां पर रहने लगे, लेकिन अभी तक बिल्डर ने रजिस्ट्री शुरू करने का नाम नहीं लिया है। मेंटेनेंस के नाम पर मोटी रकम वसूली जाती है। हर बार बिल्डर से रजिस्ट्री करने के लिए बोलने पर एक नई तारीख मिलती है, परंतु अभी तक रजिस्ट्री की प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है, जिसके कारण खरीदार परेशान है।
निवासियों ने लगातार कई हफ्तों से रजिस्ट्री की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। उनका आरोप है कि हर बार बिल्डर द्वारा आश्वासन देने से काम नहीं चलेगा, अब जल्द से जल्द उनके घर की रजिस्ट्री होनी चाहिए। वहीं, बिल्डर प्रबंधन से बात करने का प्रयास किया लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।