विकासनगर और गोलागंज में कल बिजली ठप रहेगी
Lucknow News - सोमवार को राजधानी के कई इलाकों में बिजली सप्लाई ठप रहेगी। आरडीएसएस योजना के तहत मरम्मत के कारण लगभग एक लाख लोग प्रभावित होंगे। विभिन्न उपकेंद्रों में बिजली बंद रहने का समय सुबह 9 बजे से लेकर शाम 5 बजे...

राजधानी के कई इलाकों में सोमवार को बिजली सप्लाई ठप रहेगी। आरडीएसएस योजना के तहत मरम्मत के चलते करीब एक लाख आबादी प्रभावित रहेगी। विकासनगर उपकेंद्र के गांधी नगर, रिंग रोड, खुर्रमनगर चौराहा, पंतनगर में सुबह 11 से दोपहर दो बजे तक बिजली बंद रहेगी। इंजीनियरिंग कॉलेज उपकेंद्र के सिंकदरपुर गांव, छुईयापुर गांव, जानकीपुरम गार्डेन, सेक्टर-आई में सुबह 11 से दोपहर 2:30 बजे तक बिजली बंद रहेगी। विक्टोरिया उपकेंद्र के सरगा पार्क में सुबह 10 से शाम पांच बजे तक बिजली गुल रहेगी। रेजीडेंसी उपकेंद्र के गोलागंज, यूपीआईएल उपकेंद्र के रानीगंज, बिरहाना व जीटीआई उपकेंद्र के एपी सेन रोड, संतोषी माता मंदिर, आर्य समाज मंदिर में सुबह 10 से शाम पांच बजे तक बिजली बाधित रहेगी।
राधाग्राम उपकेंद्र के कटहल वाली गली, पन्नी वाली गली, दिलाराम में सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक बिजली बाधित रहेगी। शिवपुरी उपकेंद्र के तिवारीगंज व गोमतीनगर विस्तार सेक्टर-पांच उपकेंद्र सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक बिजली बाधित रहेगी। फैजुल्लागंज उपकेंद्र के बंधा रोड, यश नगर में सुबह नौ बजे से दोपहर तीन बजे तक बिजली बाधित रहेगी। इक्का स्टैंड उपकेंद्र व विश्वविद्यालय उपकेंद्र में सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक बिजली बाधित रहेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।