जीआरपी के हत्थे चढ़े मोबाइल लुटेरे
Kanpur News - जीआरपी के हत्थे चढ़े मोबाइल लुटेरे जीआरपी के हत्थे चढ़े मोबाइल लुटेरे जीआरपी के हत्थे चढ़े मोबाइल लुटेरे

कानपुर। ट्रेनों में यात्रियों को चकमा देकर उनका मोबाइल या कीमती सामान उड़ाने वाले शातिरों को जीआरपी ने गिरफ्तार किया। यह अपने गैंग के सदस्यों के साथ प्लेटफार्म पर भी यात्रियों का कीमती सामान पार कर देता था। इस पर पहले से ही चार मुकदमे दर्ज हैं। जीआरपी प्रभारी निरीक्षक ओमनरायण सिंह ने बताया कि सेंट्रल स्टेशन के हैरिसगंज पुल से 30-35 मीटर की दूरी पर रेलवे पटरी किनारे झकरकटी पुल की तरफ कच्चे रास्ते पर बीती रात चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान कानपुर देहात जोगीडेरा नहारीबली, शिवली निवासी रंपतनाथ को दबोचा गया। तलाशी में उसके पास से दो मोबाइल बरामद किए गए जिनकी कीमत करीब एक लाख रुपये है।
पूछताछ में इसने बताया कि वह ट्रेन यात्रियों, प्लेटफार्म पर सोने वाले यात्रियों के मोबाइल, पर्स आदि कीमती सामान चोरी कर लेता था। बाद में मजबूरी बताकर बेच देता था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।