एडिशनल कमिश्नर के सामने जीएसटी रिफंड रुकने का मुद्दा उठाया
Moradabad News - फोटो राज्य कर विभाग के एडिशनल कमिश्नर ग्रेड वन से मुलाकात करता निर्यातकों का प्रतिनिधिमंडल

राज्य कर विभाग के नये एडिशनल कमिश्नर ग्रेड वन अशोक कुमार सिंह से गुरुवार को मुरादाबाद के निर्यातकों के दो अलग-अलग प्रतिनिधि मंडलों ने मुलाकात की। उन्होंने परचेज चेन में शामिल किसी भी एक व्यक्ति द्वारा गलती कर दिए जाने पर निर्यातक का रिफंड रुक जाने का मुद्दा उठाया। एडिशनल कमिश्नर ने किसी भी ईमानदार करदाता को परेशानी नहीं होने देने का भरोसा दिलाया। मुरादाबाद हैंडीक्राफ्ट्स एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल में इसके महासचिव अवधेश अग्रवाल और संरक्षक नजमुल इस्लाम शामिल रहे जबकि यंग एंटरप्रेन्योर सोसायटी के प्रतिनिधि मंडल में नेशनल अध्यक्ष विशाल अग्रवाल और मुरादाबाद ब्रांच के अध्यक्ष जसविंदर पाल सिंह शामिल रहे।
इस दौरान राज्य करके एडिशनल कमिश्नर ग्रेड द्वितीय आर ए सेठ भी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।