Jharkhand Government Allocates 438 Crore for Industrial Development No Progress Observed 438 करोड़ आवंटित फिर भी औद्योगिक क्षेत्रों की स्थिति बदतर : चैंबर, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsJharkhand Government Allocates 438 Crore for Industrial Development No Progress Observed

438 करोड़ आवंटित फिर भी औद्योगिक क्षेत्रों की स्थिति बदतर : चैंबर

रांची में औद्योगिक क्षेत्रों के लिए 438 करोड़ रुपए आवंटित होने के बावजूद विकास की कोई उम्मीद नहीं दिख रही है। जियाडा के अधिकारियों को समस्याओं की जानकारी देने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीWed, 21 May 2025 08:56 PM
share Share
Follow Us on
438 करोड़ आवंटित फिर भी औद्योगिक क्षेत्रों की स्थिति बदतर : चैंबर

रांची, संवाददाता। राज्य सरकार द्वारा 438 करोड़ रुपए औद्योगिक क्षेत्र के लिए आवंटित होने के बाद भी कोई विकास नहीं दिख रहा। औद्योगिक क्षेत्रों की हालत बदतर हो रही है। जियाडा के क्षेत्रीय निदेशक व प्रबंध निदेशक को इन क्षेत्रों में बिजली, नालियों, रोड समेत अन्य समस्याओं पर जानकारी देने के बावजूद कार्यवाही नहीं होती है। ये बातें बुधवार को चैंबर अध्यक्ष परेश गट्टानी और महासचिव आदित्य मल्होत्रा ने औद्योगिक क्षेत्रों की समस्या पर चर्चा में कहीं। चर्चा में तुपुदाना औद्योगिक क्षेत्र के उद्यमियों द्वारा एफलूएंट ट्रीटमेंट प्लांट के लिए बनाई गई नालियों एवं बारिश के पानी के लिए नाली के संबंध में उद्यमियों ने आशंका व्यक्त की।

कहा कि यह पूरे औद्योगिक क्षेत्र के लिए नहीं बनाई गई है। अतः इससे पूरे औद्योगिक क्षेत्र को उसका लाभ नहीं मिल सकेगा। उद्यमियों ने कहा कि जियाडा इस कार्य से संबंधित बीयोक्यू उपलब्ध कराए। कहा कि यह कार्य केंद्र के फंड के द्वारा वित्त प्रोषित है जिसकी रकम करीब 25 करोड़ है। बैठक में उपाध्यक्ष ज्योति कुमारी, उप समिति चेयरमैन बिनोद अग्रवाल एवं अजय भंडारी, सदस्य सुरेश अग्रवाल, बिनोद तुलस्यान, एसपी सिंह, अमन चौरसिया, आनंदेश्वर सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।