पीएम मोदी के बीकानेर दौरे से पहले 6 जिलों के कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी, प्रशासन में मचा हड़कंप
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 22 मई को प्रस्तावित बीकानेर दौरे से ठीक पहले राजस्थान के छह जिलों में प्रशासनिक महकमों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 22 मई को प्रस्तावित बीकानेर दौरे से ठीक पहले राजस्थान के छह जिलों में प्रशासनिक महकमों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। भीलवाड़ा, राजसमंद, सीकर, पाली, टोंक और दौसा जिलों के कलेक्टर कार्यालयों की आधिकारिक ईमेल आईडी पर धमकी भरे मेल भेजे गए, जिनमें कलेक्ट्रेट परिसरों को आरडीएक्स और बम से उड़ाने की बात कही गई।
सीकर में मंगलवार को जिला कलेक्टर की मेल आईडी पर धमकी मिलने के बाद प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां तुरंत हरकत में आ गईं। छह घंटे तक चले सर्च ऑपरेशन में कलेक्ट्रेट परिसर के कोने-कोने की तलाशी ली गई। हालांकि तलाशी के दौरान कोई विस्फोटक सामग्री नहीं मिली और जांच में यह धमकी फर्जी पाई गई।
गौरतलब है कि यह धमकी उस समय आई जब मुख्य सचिव सुधांश पंत की सीकर कलेक्ट्रेट परिसर में एक महत्वपूर्ण बैठक प्रस्तावित थी। धमकी भरा मेल बैठक से ठीक एक घंटे पहले आया, जिसके चलते ऐन वक्त पर मीटिंग स्थल बदलकर पुलिस लाइन स्थित पुलिस अन्वेषण भवन में शिफ्ट कर दिया गया।
अन्य जिलों — राजसमंद, टोंक, पाली, दौसा और भीलवाड़ा — में भी इसी प्रकार की धमकियां मिलीं, लेकिन सुरक्षा एजेंसियों को तलाशी के दौरान कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। पुलिस और साइबर सेल अब इस धमकी भरे मेल के स्रोत की जांच में जुट गई हैं।
पीएम मोदी के दौरे को देखते हुए प्रदेशभर में सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।