Google I/O के 5 बड़े ऐलान: बात करने वाले चश्मे, Gmail खुद लिखेगा ईमेल, रोजमर्रा की हर चीज में AI का डंका 5 Big Announcements of Google IO 2025 which you must know Google Meet Live Translation Android XR Glasses Google Beam, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़5 Big Announcements of Google IO 2025 which you must know Google Meet Live Translation Android XR Glasses Google Beam

Google I/O के 5 बड़े ऐलान: बात करने वाले चश्मे, Gmail खुद लिखेगा ईमेल, रोजमर्रा की हर चीज में AI का डंका

Google I/O 2025 में गूगल ने किया बड़ा धमाका! लॉन्च हुए Gemini 2.5 Flash, AI Gmail फीचर्स, बात करने वाले स्मार्ट चश्मे और AI कोडिंग टूल्स। जानिए इस इवेंट में हुए सभी बड़े ऐलान एक जगह।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानWed, 21 May 2025 11:37 AM
share Share
Follow Us on
Google I/O के 5 बड़े ऐलान: बात करने वाले चश्मे, Gmail खुद लिखेगा ईमेल, रोजमर्रा की हर चीज में AI का डंका

टेक कंपनी ने गूगल ने कल अपनी वार्षिक I/O डेवलपर कॉन्फ्रेंस कई बड़ी घोषणा की हैं। गूगल ने जेमिनी और AI पर केंद्रित लेटेस्ट प्रोसेस को दिखाया है। गूगल का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को लेकर भविष्य का विजन भी इस इवेंट में सामने आया है। सुंदर प‍िचाई ने कहा कि Gemini App के आज 400 मिलियन से ज्यादा लोग इस्तेमाल कर रहे हैं। गूगल ने गूगल बीम को पेश किया है। यह वीडियो कम्‍युनिकेशन डिवाइस होगी, वहीं Google Meet पर आएगा रियल टाइम स्पीच ट्रांस्लेशन का फीचर मिलेगा।

1. Google Meet Live Translation

गूगल ने जेमिनी-संचालित एक नई लाइव स्पीच अनुवाद सुविधा गूगल मीट के लिए पेश की, जो वास्तविक समय में बातचीत को यूजर की पसंदीदा भाषा में अनुवाद करती है। यह सुविधा गूगल के AI प्रो या हाल ही में घोषित AI अल्ट्रा प्लान के बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध होगी।

ये भी पढ़ें:₹8000 से कम में खरीदें Samsung के 50MP कैमरा, दमदार बैटरी वाले जबरदस्त Phones

2. Gmail Smart Reply

गूगल की स्मार्ट रिप्लाई सुविधा को जेमिनी के साथ एक “contextual upgrade” मिल रहा है। यह आपके जीमेल थ्रेड्स, गूगल ड्राइव और नोट्स से जानकारी इकठा करके आपके लेखन शैली की नकल करते हुए ईमेल का जवाब तैयार करेगा। जवाब अब पहले की तुलना में लंबे होंगे।

3. Search "Reply"

गूगल ने सर्च लाइव नामक एक जेमिनी-आधारित सुविधा की घोषणा की। इसके जरिए उपयोगकर्ता अपने कैमरे को किसी वस्तु की ओर इंगित करके सवाल पूछ सकते हैं, बिना टाइप किए। कैमरा फीड को गूगल सर्च के साथ साझा करके, उपयोगकर्ता अपने आसपास की चीजों के बारे में तुरंत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

4. Gemini AI Android XR Glasses

गूगल I/O 2025 में पेश किए गए जेमिनी AI-संचालित एंड्रॉयड XR स्मार्ट ग्लासेस प्रोजेक्ट एस्ट्रा का हिस्सा हैं। ये स्टाइलिश ग्लासेस, कैमरा, माइक्रोफोन और स्पीकर से लैस हैं। जेमिनी AI के साथ, ये ग्लासेस आपके दृष्टिकोण को समझते हैं, वास्तविक समय में अनुवाद करते हैं (जैसे अंग्रेजी से हिंदी), और ऑब्जेक्ट रिकग्निशन, नेविगेशन, मैसेजिंग जैसे कार्य बिना फोन छुए करते हैं। ये एंड्रॉइड XR प्लेटफॉर्म पर चलते हैं, जिसे गूगल और सैमसंग मिलकर विकसित कर रहे हैं।

5. Google Beam

गूगल बीम अब वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग को बदलने के लिए तैयार है। यह 3D सिस्टम छह कैमरों, AI और उन्नत डिस्प्ले का उपयोग करके 60fps पर जीवन-आकार, उच्च-निष्ठा छवियां बनाता है, जो व्यक्तिगत मुलाकात का अनुभव देता है।

ये भी पढ़ें:43, 55, 65, 75 इंच में आ गए Sony के नए गदर साउंड, 4K क्वालिटी, गेमिंग Smart TV

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।