प्रेमनगर में बिजली की दिक्कतों को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन
प्रेमनगर में बिजली की अव्यवस्था को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अधिशासी अभियंता को सौंपा ज्ञापन देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। क्षेत्र में लगातार बिजली

क्षेत्र में लगातार बिजली के लंबे-लंबे शटडाउन और बिजली की दिक्कतों से परेशान प्रेमनगर की जनता और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव सुमित खन्ना के नेतृत्व में विद्युत विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया और मोहनपुर डिवीजन के अधिशासी अभियंता अरविंद कुमार को ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि बिजली जैसी बुनियादी सुविधा का बार-बार बाधित होना आम जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर रहा है। भीषण गर्मी में यूपीसीएल मरम्मत के नाम पर बार बार मोहनपुर, प्रेमनगर समेत अनेक हिस्सों में लगातार शटडाउन के नाम पर उपभोक्ताओं की परेशानी बढ़ा रहा है। बिजली की आंखमिचौली से छात्रों, बुजुर्गों, व्यापारियों और बीमार लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
कार्यकर्ताओं ने मांग की कि क्षेत्र में नियमित बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। शटडाउन की पूर्व सूचना दी जाए। तकनीकी समस्याओं की सार्वजनिक जानकारी दी जाए तथा गर्मी के महीनों में विशेष व्यवस्था की जाए। साथ ही चेतावनी दी कि यदि यूपीसीएल ने अपनी कार्यशैली न बदली तो जनता को साथ लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता जनांदोलन के लिए बाध्य होंगे। ज्ञापन सौंपने वालों में प्रेमनगर कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मोहित ग्रोवर, युवा कांग्रेस केंट विधानसभा अध्यक्ष कार्तिक बिरला, प्रदेश प्रवक्ता युवा कांग्रेस रविंद्र सिंह रैना, हरपाल सिंह, अमनदीप सिंह मल्होत्रा, कुनाल खत्री, गुरबख्श सिंह, शुभम सचदेवा, जतिन तलवार आदि लोग शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।