Gang Assaults Youth in Ghaziabad Police Inaction Sparks Outrage युवक से मारपीट, समझौते के बाद दोबारा बेरहमी से पीटा, Ghaziabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsGang Assaults Youth in Ghaziabad Police Inaction Sparks Outrage

युवक से मारपीट, समझौते के बाद दोबारा बेरहमी से पीटा

गाजियाबाद में, ड्यूटी से लौट रहे युवक पवन पर दर्जनभर लड़कों ने हमला किया। पुलिस बुलाने पर आरोपियों ने माफी मांगी, लेकिन पुलिस के जाते ही फिर से पीड़ित पर हमला कर दिया। पवन गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादFri, 23 May 2025 04:41 PM
share Share
Follow Us on
युवक से मारपीट, समझौते के बाद दोबारा बेरहमी से पीटा

गाजियाबाद। नगर कोतवाली क्षेत्र में दर्जनभर लड़कों ने ड्यूटी से लौट रहे युवक से मारपीट कर दी। पीड़ित ने पुलिस बुलाई तो आरोपियों ने गलती मानकर मामला खत्म कर दिया। आरोप है कि पुलिस के जाते ही आरोपियों ने युवक को फिर से बुरी तरह पीटा। पुलिस ने एक नामजद तथा अन्य अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है। गली नंबर-17 दीनदयालपुरी में रहने वाले पवन का कहना है कि 22 मई को वह ड्यूटी करके घर लौट रहे थे। जैसे ही नगर कोतवाली क्षेत्र में भाटिया मोड़ पुल के ऊपर 10-12 लड़कों ने उनके साथ बिना वजह गाली-गलौज शुरू कर दी।

विरोध करने पर आरोपियों ने उनके साथ मारपीट की। घटना में विश्वजीत नाम का लड़का और उसके साथी शामिल थे। उन्होंने डायल-112 पर सूचना देकर पुलिस बुला ली। पवन के मुताबिक पुलिसकर्मियों के सामने विश्वजीत और उसके साथियों ने गलती मान ली और दोबारा झगड़ा न करने की बात कही। समझौता कराने के बाद पुलिस मौके से चली गई। पवन का आरोप है कि पुलिस के जाते ही आरोपियों ने फिर से उन्हें घेर लिया और जमकर मारपीट की। मारपीट में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए। पीड़ित ने नगर कोतवाली में शिकायत देकर कार्रवाई की गुहार लगाई। एसीपी कोतवाली रितेश त्रिपाठी का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।