Manish Kashyap health deteriorated after being beaten up in Patna he had to be admitted to hospital see the photo पटना में मनीष कश्यप की पिटाई के बाद बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में होना पड़ा भर्ती, फोटो आई सामने, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsManish Kashyap health deteriorated after being beaten up in Patna he had to be admitted to hospital see the photo

पटना में मनीष कश्यप की पिटाई के बाद बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में होना पड़ा भर्ती, फोटो आई सामने

पीएमसीएच में यूट्यूबर मनीष कश्यप को जूनियर डॉक्टरों ने पीटा था। जिसके बाद उन्हें एक निजी अस्पताल में एडमिट कराया गया है। जिसकी फोटो सामने आई है। मरीज को देखनेे गए कश्यप की किसी बात पर डॉक्टरों से बहस हुई थी।

sandeep लाइव हिन्दुस्तानTue, 20 May 2025 05:32 PM
share Share
Follow Us on
पटना में मनीष कश्यप की पिटाई के बाद बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में होना पड़ा भर्ती, फोटो आई सामने

फेमस यूट्यूबर और बीजेपी नेता मनीष कश्यप को सोमवार को पीएमसीएच में डॉक्टरों ने इतना पीटा, कि उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। जहां उनका इलाज चल रहा है। सोशल मीडिया पर उनकी टीम ने अस्पताल की फोटो शेयर की है। जिसमें वो बेड पर लेटे हैं। उनके समर्थकों ने लिखा कि मनीष कश्यप अस्पताल में भर्ती हैं। आप सभी उनके लिए भगवान से प्रार्थना कीजिए, शीघ्र स्वस्थ होकर वो आपके बीच लौटे आएं।

आपको बता दें सोमवार को मनीष कश्यप की पीएमसीएच के जूनियर डॉक्टरों के बीच सोमवार को धक्का-मुक्की और हाथापाई हो गई। इसके बाद हथुआ वार्ड में जमकर हंगामा हुआ। दोनों पक्ष टीओपी में शिकायत दर्ज कराने पहुंचे। लेकिन बिना मामला दर्ज किए दोनों पक्षों में सुलह हो गया। इस बीच वार्ड में मरीजों के बीच अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। जानकारी के मुताबिक यूट्यूबर मनीष कश्यप सोमवार को दोपहर में हथुआ वार्ड में भर्ती एक मरीज को देखने पहुंचे थे। उनका मरीज जीबीएस बीमारी से पीड़ित था।

ये भी पढ़ें:मनीष कश्यप बीजेपी से इस्तीफा नहीं देंगे, ऐलान के बाद क्यों बदला प्लान?
ये भी पढ़ें:यू ट्यूबर मनीष कश्यप को बड़ा झटका, 4 फेसबुक पेज हैक
ये भी पढ़ें:गाड़ी पर लगी थी ब्लैक फिल्म, मनीष कश्यप का चंडीगढ़ में कटा चालान
ये भी पढ़ें:मनीष कश्यप को उनकी मां ने PM मोदी को सौंपा, बताया क्यों बीजेपी में आए

वहां मौजूद एक महिला जूनियर डॉक्टर से उन्होंने इलाज के बारे में पूछा। जूनियर डॉक्टर ने बताया कि मनीष कश्यप की भाषा अपमानजनक लगी। इसके बाद दोनों में तेज आवाज में बात होनी लगी। हंगाम सुनकर कुछ और जूनियर डॉक्टर भी जुट गए और यूट्यबर के साथ धक्का-मुक्की की गई। अस्पताल अधीक्षक डॉ. आईएस ठाकुर ने बताया कि उन्हें भी इस मामले की जानकारी मिली। उस समय वे किसी कार्यवश अस्पताल परिसर से बाहर गए थे। जबतक पहुंचते मामला शांत हो चुका था।