बिलारी में बेकाबू डंपर ने ले ली दो छात्राओं की जान, चालक और एक छात्रा गंभीर
Moradabad News - बिलारी में मुरादाबाद आगरा हाईवे पर एक सड़क दुर्घटना में तीन छात्राओं में से दो की मौत हो गई। ई-रिक्शा को एक तेज रफ्तार डंपर ने रौंद दिया। हादसे में एक छात्रा और ई-रिक्शा चालक गंभीर रूप से घायल हो गए।...
बिलारी। मुरादाबाद आगरा हाईवे पर अमरपुरकाशी गांव में ग्रामोदय महाविद्यालय एवं शोध संस्थान में जा रही तीन छात्राओं में से दो की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई जबकि तीसरी छात्रा और ई रिक्शा चालक गंभीर घायल हो गये। तीनों एम ए की छात्राएं हैं। आरोपित चालक डंपर लेकर भागने में सफल रहा। बिलारी नगर के मोहल्ला अब्दुल्ला बाड़ा निवासी शबनम, सहसपुर में चौड़ा खरंजा निवासी फरहा पुत्री अब्दुल सलाम, चांदनी पुत्री नासिर ई रिक्शा से उतरकर किराए के पैसे दे रही थीं तभी तेज रफ्तार अनियंत्रित गति से दौड़ते डंपर ने ई-रिक्शा को रौंद दिया। रिक्शा चालक राजू पुत्र सूरज निवासी अमरपुर काशी भी घायल हो गया।
सूचना मिलते ही हाईवे की एंबुलेंस और 108 ने घायलों को तत्काल सरकारी अस्पताल बिलारी पहुंचाया। मौके पर कोतवाली प्रभारी अमरनाथ वर्मा अपनी टीम के साथ पहुंच गए 108 एंबुलेंस भी पहुंच गई सभी ने राहत और बचाव कार्य किया यहां प्रशिक्षण के उपरांत चिकित्सक ने दो छात्राओं चांदनी और शबनम को को मृत घोषित किया। सूचना पर रोते बिलखते स्वजन भी अस्पताल पहुंच गए। शबनम और चांदनी की मृत्यु होना बताई जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।