Hindi NewsBihar NewsSasaram NewsPolice Seize 18 Liters of Mahua Liquor in Jigna Village FIR Filed Against Two
पुलिस ने छापामारी कर 18 लीटर महुआ शराब किया जब्त
सासाराम, हिन्दुस्तान संवाददाता अ अ अ अ अ अ अ अ अ अ अ अ अ अ अ अ अ अ अ अ अ अ अ अ अ अ
Newswrap हिन्दुस्तान, सासारामFri, 23 May 2025 04:54 PM

सासाराम, हिन्दुस्तान संवाददाता अगरेर थाना क्षेत्र के जिगना गांव में छापामारी कर 18 लीटर महुआ शराब जब्त किया है। इस मामले में भारत पासवान व दिलीप पासवान के खिलाफ शराब बिक्री के आरोप में एफआईआर दर्ज करायी गई है। थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र प्रसाद ने बताया कि सूचना मिली की उनके द्वारा गांव में प्रत्येक दिन शराब की बिक्री की जा रही है। गुप्ता सूचना के आधार पर छापामारी की गई। उधर मोकर गांव में छापामारी पुलिस पर हमाला करने के आरोपित चितरंजन कुमार को गिरफ्तार किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।