Suspicious Death of Watchman in Beladhi Village Police Investigate बेलाढ़ी गांव के समीप संदेहास्पद स्थिति में दरबान की मौत, Sasaram Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSasaram NewsSuspicious Death of Watchman in Beladhi Village Police Investigate

बेलाढ़ी गांव के समीप संदेहास्पद स्थिति में दरबान की मौत

(पेज तीन) का शव बरामद किया गया। घटना की सूचना पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार व थानाध्यक्ष कपिलदेव पासवान

Newswrap हिन्दुस्तान, सासारामFri, 23 May 2025 04:53 PM
share Share
Follow Us on
बेलाढ़ी गांव के समीप संदेहास्पद स्थिति में दरबान की मौत

सासाराम, हिन्दुस्तान संवाददाता। दरिगांव थाना क्षेत्र के बेलाढ़ी गांव के समीप मकान की रखवाली कर रहे एक दरबान की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई। मृतक दारोगा सिंह बेलाढ़ी गांव का निवासी है। जो गांव के ही उपेन्द्र सिंह का नवनिर्मित मकान की रखवाली करता था। प्रत्येक दिन की तरह गुरूवार को भी दरवान छत पर सोया हुआ था। शुक्रवार की सुबह छत से नीचे उक्त दरबान का शव बरामद किया गया। घटना की सूचना पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार व थानाध्यक्ष कपिलदेव पासवान स्थल पर पहुंचकर घटना की जांच की। थानाध्यक्ष ने बताया कि नव निर्मित मकान का सेंटरिंग का कार्य चल रहा था।

उक्त व्यक्ति मकान की दरबानी करता था। लेकिन, सुबह में छत के नीचे से उसका शव बरामद किया गया। पुलिस ने बताया कि छत से गिरने से उसकी मौत होने का अनुमान है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।