लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के सलामी बल्लेबाज मिचेल मार्श ने घर में घुसकर गुजरात टाइटंस (जीटी) का कचूमर निकाला। मार्श ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अपना पहला आईपीएल शतक ठोका। उन्होंने 64 गेंदों में 10 चौकों और 8 छक्कों की मदद से 117 रनों की पारी खेली। मार्श ने 56 गेंदों में शतक पूरा किया। उन्होंने लखनऊ को दमदार शुरुआत दिलाई। मार्श ने एडेन मार्करम (24 गेंदों में 36) के साथ पहले विकेट के लिए 91 रनों की पार्टनरशिप की। मार्श को शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजा गया।
निकोलस पूरन ने भी जीटी के गेंदबाजों की जमकर बखिया उधेड़ी। उन्होंने वन डाउन उतरने के बाद 27 गेंदों में नाबाद 56 रन बनाए, जिसमें चार चौके और 5 सिक्स शामिल हैं। पूरन ने मार्श के साथ दूसरे विकेट के लिए 121 रन जोड़े। उन्होंने कप्तान ऋषभ पंत (6 गेंदों में नाबाद 16) के संग तीसरे विकेट लिए 23 रनों रनों की अटूट पार्टनरशिप की और एलएसजी को 235/2 के विशाल स्कोर तक पहुंचाया।
न्यूजीलैंड के पेसर विलियम ओरोर्के ने लखनऊ की ओर से सबसे शानदार बॉलिंग की। उन्होंने चार ओवरों के स्पेल में 27 रन देकर तीन अहम विकेट चटकाए। ओरोर्के ने बेहतरीन फॉर्म में चल रहे ओपनर साई सुदर्शन (16 गेंदों में 21), शेरफेन रदरफोर्ड (22 गेंदों में 38) और राहुल तेवतिया (2) का शिकार किया। एक समय रदरफोर्ड ने एलएसजी की टेंशन बढ़ा दी थी लेकिन ओरोर्के ने उन्हें 17वें ओवर में पवेलियन भेजकर राहत दिलाई। रदरफोर्ड ने शाहरुख खान (29 गेंदों में 58) साथ चौथे विकेट के लिए 86 रन की साझेदारी की।
पेसर आवेश खान महंगे रहे लेकिन उन्होंने 19वें ओवर में किफायती गेंदबाजी कर भरपाई कर दी। गुजरात को आखिरी दो ओवरों में 43 रनों की जरूरत थी। ऐसे में सेकेंड लास्ट ओवर डालने आए आवेश ने सिर्फ 5 रन दिए। उन्होंने ना सिर्फ शाहरुख खान (29 गेंदों में 58) पर लगाम कसी बल्कि ओवर की पांचवीं गेंद पर पवेलियन भी भेजा। आवेश ने 3.5 डालने के बाद 51 रन लुटाकर दो विकेट अपने नाम किए। उन्होंने शाहरुख के अलावा कप्तान शुभमन गिल (35) की पारी का अंत किया।
तेज गेंदबाज आकाश महाराज सिंह ने हाई-स्कोरिंग मैच में प्रभावी बॉलिंग की। उन्होंने 3.1 ओवर में 29 रन खर्च किए और एक विकेट झटका। आकाश ने अनुभवी बल्लेबाज जोस बटलर का शिकार किया, जो खतरनाक मोड में नजर आ रहे थे। उन्होंने 10वें ओवर में बटलर को बोल्ड किया। बटलर ने 18 गेंदों में तीन चौकों और दो छक्कों के जरिए 33 रनों की पारी खेली। गुजरात की टीम निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 202 रन ही जुटा सकी। हालांकि, जीटी हार झेलने के बावजूद अंक तालिका में नंबर वन बनी हुई है। प्लेऑफ का टिकट कटा चुकी जीटी के खाते में फिलहाल 13 मैचों में 9 जीत और चार हार के बाद 18 अंक हैं। वहीं, एलएसजी पॉइंट्स टेबल में छठे स्थान पर है। उसने 13 मैचों से 6 जीते हैं। पंत ब्रिगेड प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाई। एलएसजी आखिरी लीग मैच 27 मई को आरसीबी के विरुद्ध खेलेगी।