Serious Bus Collision in Siwan Injures School Children and Teacher धक्के से स्कूल बस में सवार शिक्षिका सहित दर्जनभर बच्चे जख्मी, Siwan Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsSerious Bus Collision in Siwan Injures School Children and Teacher

धक्के से स्कूल बस में सवार शिक्षिका सहित दर्जनभर बच्चे जख्मी

सीवान जिले में बुधवार को एक निजी स्कूल की बस और एक यात्री भरी बस के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में शिक्षिका सहित एक दर्जन से अधिक बच्चे घायल हुए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानThu, 22 May 2025 03:26 PM
share Share
Follow Us on
धक्के से स्कूल बस में सवार शिक्षिका सहित दर्जनभर बच्चे जख्मी

सीवान, नगर प्रतिनिधि। जिले में संचालित एक निजी स्कूल की बस से बुधवार की सुबह एक यात्री भरे बस की जोरदार टक्कर हो गयी। यह घटना सीवान जिले की सीमर पर स्थित गोपालगंज जिले के मीरगंज थाने के छाप गांव के समीप बुधवार की सुबह में हुई । इस हादसे में बस में सवार शिक्षिका सहित करीब एक दर्जन से अधिक बच्चे घायल हो गए। घायलों में छात्र सचिन कुमार, प्रतीक कुमार, रिया कुमारी, आर्यन कुमार, अनन्या कुमारी, आराध्या कुमारी, साकिब, आलोक कुमार, लक्ष्मी कुमारी, राधिका कुमारी, अभिषेक कुमार व शिक्षिका प्रियंका तिवारी शामिल हैं। आनन-फानन में इलाज के लिए अधिकतर घायलों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

बताया गया कि जिले के अमलोरी स्थित एक पब्लिक स्कूल की बस सुबह बच्चों को लेकर गोपालगंज जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र के छाप गांव पहुंची थी। बस में शिक्षिका के अलावा बच्चे भी बैठे थे, तभी सड़क पर गुजर रही एक निजी बस ने स्कूल बस की टक्कर इस घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। स्कूल बस का अगला हिस्सा हुआ है क्षतिग्रस्त प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घटना के बाद आवाज सुनकर आसपास के काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर इकठ्ठा हो गए। बताया जाता है कि इस घटना में स्कूल बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है। वहीं, इस घटना को अंजाम देने के बाद प्राईवेट बस चालक अपनी गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया। बाद में स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी गयी। मौके पर पहुंची मामले की छानबीन में जुट गयी है। पुलिस का कहना है कि बस की पहचान की जा रही है, जल्द ही इसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। अभिभावकों में है बच्चों के प्रति असुरक्षा की भावना इस घटना के बाद अभिभावकों में अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गयी है। अभिभावकों सहित ग्रामीणों का कहना है कि सड़क पर यातायात संबंधी नियमों का पालन नहीं किए जाने के कारण आए दिन इस तरह के हादसे देखने को मिल रहे हैं। पूर्व में भी इस तरह की कई घटनाएं हो चुकी हैं। गनीमत है कि आज के इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है और सभी की स्थिति सामान्य है। 18 मार्च को भी पिकअप से टकराकर पुलिया के नीचे गिर गयी थी स्कूल वैन जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बाघड़ा पुलिया के समीप 18 मार्च की सुबह भी पिकअप और बच्चों से भरी स्कूली वैन के आपस में टक्कर हो गयी थी। इस हादसे में बच्चों से भरी वैन पुलिया के नीचे गिर गयी। गनीमत रहा कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। जबकि दो बच्चों व एक ड्राईवर को हल्की चोट आने पर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। घटना तब घटित हुई थी जब शहर के श्रीनगर स्थित एक प्राईवेट स्कूल की वैन बच्चों को लेकर बाघड़ा की ओर से आ रही थी। जबकि पास के ही एक पिकअप गाड़ी आने के दौरान सुबह करीब साढ़े आठ बजे दोनों का पुलिया के पास आपस में भिड़ंत हो गया। घटना के बाद बच्चों के चिखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे थे और सभी को गाड़ी से बाहर निकाला गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।