शिक्षक पर छात्रा ने अभद्रता का लगाया आरोप, प्रदर्शन
Bulandsehar News - नगर के एक कॉलेज में परीक्षा दे रही छात्रा ने शिक्षक पर अभद्रता का आरोप लगाया। एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने कार्रवाई की मांग को लेकर कॉलेज के गेट पर प्रदर्शन किया। पुलिस ने कार्यकर्ताओं को कार्रवाई का...

नगर के एक कालेज में परीक्षा दे रही छात्रा ने शिक्षक पर अभद्रता का आरोप लगाया। एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर कॉलेज के गेट पर प्रदर्शन किया। पुलिस ने कार्यकर्ताओं को कार्रवाई का आश्वासन देकर मामला शांत कराया। छात्रा के पिता ने शिक्षक के खिलाफ तहरीर दी। नगर के मोहल्ला निवासी ने बताया कि उनकी पुत्री एक कॉलेज में बीए की छात्रा है। शुक्रवार को प्रथम पाली में उसकी परीक्षा थी। परीक्षा की समाप्ति पर उनकी पुत्री ने उन्हें सूचना दी कि परीक्षा के दौरान कक्ष निरीक्षक ने उसके साथ अभद्र व्यवहार किया, जिसके बाद वह कॉलेज पहुंचे।
साथ ही एबीवीपी के तहसील संयोजक कर्मवीर भाटी के नेतृत्व में कार्यकर्ता कॉलेज पहुंचे। कर्मवीर भाटी ने बताया कि कॉलेज प्रशासन द्वारा उनकी बात नहीं सुनने पर उन्होंने कॉलेज गेट पर प्रदर्शन किया। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने उन्हें आरोपी के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया। कॉलेज प्रशासन ने बताया कि गेट पर प्रदर्शन कर रहे लोगों ने गेट पर ताला लगा दिया। वहीं दूसरी पाली में परीक्षा देने के लिए आ रहे छात्र-छात्राओं को परेशानी का सामना करना पड़ा। सीओ पूर्णिमा सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।