मुर्गा और शराब पार्टी में दोस्त को मारी गोली, मौत
आमस, एक संवाददाता। आमस थाना क्षेत्र के सांव बंगला पर गोली लगने से एक

आमस थाना क्षेत्र के सांव बंगला पर गोली लगने से एक युवक की मौत हो गई। गोली लगने के बाद परिजन युवक को एक निजी अस्पताल ले गए। वहां डॉक्टर ने नब्ज टटोलते ही मृत घोषित कर दिया। घटना शुक्रवार की सुबह करीब 9 बजे की है। युवक की पहचान सांव बंगला पर निवासी अर्जुन मांझी के पुत्र चंदन मांझी (24) के रूप में की गई है। जानकारी के मुताबिक चंदन सुबह ही अपने ममेरे भाई की बारात से घर लौट था। इसके बाद दोस्तों के साथ बंगला पर ही एक बंद घर में मुर्गा और शराब पार्टी की तैयारी चल रही थी।
इस दौरान एक मित्र ने मजाक मजाक में ही गोली चला दी जिसका चंदन निशान बन गया। हादसे के बाद दोस्तों ने मामले को दबाने का भी घंटों प्रयास किया। लेकिन बात नहीं बनी तो सभी मौके से फरार हो गए। इस मामले में पुलिस ने तीन दोस्त समेत कुल पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल गया भेज दिया है। थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि मामले को गंभीरता से जांच की जा रही है। इसका खुलासा शनिवार को करने की बात एसएचओ ने कही है। इधर परिजनों का आरोप है कि उसके दोस्तों ने प्लानिंग के तहत चंदन को गोली मारकर हत्या कर दी गई है। बता दें कि कुछ साल पूर्व बंगला के कुछ युवकों ने सोने चांदी के गहने बालेचनेवाले रफीगंज के एक फेरीवाले को गोली मारकर लूटने का प्रयास किया था। तब कई लोगों को जेल भेजा गया था। जानकारी है कि यहां के कई युवकों का अपराध से जुड़ाव है। जिसे लेकर अक्सर चर्चा में रहता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।