Borana Weaves IPO subscribed 146 times gmp 52 rupee have you invested 146 गुना सब्सक्रिप्शन, ग्रे मार्केट में 52 रुपये पहुंचा भाव, आपका है IPO पर दांव, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Borana Weaves IPO subscribed 146 times gmp 52 rupee have you invested

146 गुना सब्सक्रिप्शन, ग्रे मार्केट में 52 रुपये पहुंचा भाव, आपका है IPO पर दांव

आज Borana Weaves IPO बंद हो रहा है। कंपनी के आईपीओ का साइज 144.89 करोड़ रुपये है। कंपनी आईपीओ के जरिए 67 लाख शेयर जारी किए जाएंगे। इस आईपीओ को 146.88 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानThu, 22 May 2025 04:32 PM
share Share
Follow Us on
146 गुना सब्सक्रिप्शन, ग्रे मार्केट में 52 रुपये पहुंचा भाव, आपका है IPO पर दांव

आज Borana Weaves IPO बंद हो रहा है। कंपनी के आईपीओ का साइज 144.89 करोड़ रुपये है। कंपनी आईपीओ के जरिए 67 लाख शेयर जारी किए जाएंगे। इस आईपीओ को 146.88 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है। रिटेल कैटगरी में आईपीओ को 195.65 गुना, क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए 85.53 गुना और एनआईआई के लिए 237.06 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है। बता दें, Borana Weaves आईपीओ 20 मई को खुला था। वहीं, 22 मई यानी आज बंद हो रहा है। बीएसई और एनएसई में कंपनी लिस्टिंग 27 मई को प्रस्तावित है।

क्या है लॉट साइज?

Borana Weaves IPO का प्राइस बैंड 216 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया था। कंपनी 69 शेयरों का एक लॉट बनाया था। जिसकी वजह से निवेशकों को कम से कम 14,145 रुपये का दांव लगाना पड़ा।

ये भी पढ़ें:इस डिफेंस स्टॉक के हाथ लगा ₹25000 करोड़ का काम, शेयरों में करीब 12% की तेजी

एंकर निवेशकों से कंपनी ने जुटाए 65 करोड़ रुपये

आईपीओ एंकर निवेशकों के लिए 19 मई को खुला था। एंकर निवेशकों से कंपनी ने 65.20 करोड़ रुपये जुटाए हैं। एंकर निवेशकों को जारी किए गए 50 प्रतिशत शेयरों का लॉक इन पीरियड महज 30 दिन का ही है। वहीं, बाकि बचे 50 प्रतिशत हिस्से के लिए लॉक इन पीरियड 90 दिन का है।

इस आईपीओ के लिए Beeline Capital Advisors Pvt Ltd को बुक रनिंग लीड मैनेजर नियुक्त किया गया है। वहीं, केफिन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड को रजिस्ट्रार नियुक्त किया गया है।

ये भी पढ़ें:इस रेलवे स्टॉक के Q4 रिजल्ट से निवेशकों को लगा झटका, 5% टूटा शेयर

क्या है जीएमपी?

इंवेस्टर्सगेन की रिपोर्ट के अनुसार आज ग्रे मार्केट में आईपीओ 52 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा था। हालांकि, कल के मुकाबले जीएमपी में 8 रुपये प्रति शेयर गिरावट आई है। कल ग्रे मार्केट में यह 60 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा था। ग्रे मार्केट में यह आईपीओ सबसे अधिक 63 रुपये के जीएमपी पर ट्रेड कर रहे थे।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।