146 गुना सब्सक्रिप्शन, ग्रे मार्केट में 52 रुपये पहुंचा भाव, आपका है IPO पर दांव
आज Borana Weaves IPO बंद हो रहा है। कंपनी के आईपीओ का साइज 144.89 करोड़ रुपये है। कंपनी आईपीओ के जरिए 67 लाख शेयर जारी किए जाएंगे। इस आईपीओ को 146.88 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है।

आज Borana Weaves IPO बंद हो रहा है। कंपनी के आईपीओ का साइज 144.89 करोड़ रुपये है। कंपनी आईपीओ के जरिए 67 लाख शेयर जारी किए जाएंगे। इस आईपीओ को 146.88 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है। रिटेल कैटगरी में आईपीओ को 195.65 गुना, क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए 85.53 गुना और एनआईआई के लिए 237.06 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है। बता दें, Borana Weaves आईपीओ 20 मई को खुला था। वहीं, 22 मई यानी आज बंद हो रहा है। बीएसई और एनएसई में कंपनी लिस्टिंग 27 मई को प्रस्तावित है।
क्या है लॉट साइज?
Borana Weaves IPO का प्राइस बैंड 216 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया था। कंपनी 69 शेयरों का एक लॉट बनाया था। जिसकी वजह से निवेशकों को कम से कम 14,145 रुपये का दांव लगाना पड़ा।
एंकर निवेशकों से कंपनी ने जुटाए 65 करोड़ रुपये
आईपीओ एंकर निवेशकों के लिए 19 मई को खुला था। एंकर निवेशकों से कंपनी ने 65.20 करोड़ रुपये जुटाए हैं। एंकर निवेशकों को जारी किए गए 50 प्रतिशत शेयरों का लॉक इन पीरियड महज 30 दिन का ही है। वहीं, बाकि बचे 50 प्रतिशत हिस्से के लिए लॉक इन पीरियड 90 दिन का है।
इस आईपीओ के लिए Beeline Capital Advisors Pvt Ltd को बुक रनिंग लीड मैनेजर नियुक्त किया गया है। वहीं, केफिन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड को रजिस्ट्रार नियुक्त किया गया है।
क्या है जीएमपी?
इंवेस्टर्सगेन की रिपोर्ट के अनुसार आज ग्रे मार्केट में आईपीओ 52 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा था। हालांकि, कल के मुकाबले जीएमपी में 8 रुपये प्रति शेयर गिरावट आई है। कल ग्रे मार्केट में यह 60 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा था। ग्रे मार्केट में यह आईपीओ सबसे अधिक 63 रुपये के जीएमपी पर ट्रेड कर रहे थे।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)