good news for rcb as star bowler Josh Hazlewood will come for ipl playoff RCB के लिए अच्छी खबर, प्लेऑफ के लिए वापस आ रहे जोश हेजलवुड, Ipl Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025good news for rcb as star bowler Josh Hazlewood will come for ipl playoff

RCB के लिए अच्छी खबर, प्लेऑफ के लिए वापस आ रहे जोश हेजलवुड

प्लेऑफ में पहले ही पहुंच चुकी आरसीबी शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलेगी। उसके बाद 27 मई को वह एलएसजी के खिलाफ अपना आखिरी लीग मैच खेलेगी। आरसीबी के लिए अच्छी खबर है कि उसके स्टार गेंदबाज जोश हेलजवुड प्लेऑफ के लिए मौजूद रहेंगे।

Chandra Prakash Pandey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 23 May 2025 11:19 AM
share Share
Follow Us on
RCB के लिए अच्छी खबर, प्लेऑफ के लिए वापस आ रहे जोश हेजलवुड

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए अच्छी खबर है। प्लेऑफ मुकाबलों को लिए उसके स्टार गेंदबाज जोश हेजलवुड भारत वापस आ रहे हैं। इएसपीएन क्रिकइन्फो की रिपोर्ट के मुताबिक, यह ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज आईपीएल प्लेऑफ मुकाबलों को लिए आने को बेताब है। आरसीबी प्लेऑफ में पहले ही पहुंच चुकी है। उसके 12 मैच में 17 अंक है और वह पॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर है। शुक्रवार को वह लखनऊ के इकाना स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद से खेलेगी।

भारत-पाकिस्तान तनाव के मद्देनजर आईपीएल के कुछ दिन के लिए स्थगित होने से पहले के आरसीबी के आखिरी मैच में हेजलवुड नहीं खेल पाए थे। इसकी वजह उनके कंधे में हुई परेशानी थी। आईपीएल के स्थगित होने के बाद वह ऑस्ट्रेलिया लौट गए और वहां ब्रिसबेन में ऑस्ट्रेलियाई टीम की ट्रेनिंग में हिस्सा ले रहे हैं। कंगारू टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की तैयारी में लगी है।

ये भी पढ़ें:लगातार स्लेजिंग कर रहे सिराज को पूरन ने पहले धोया फिर जो किया वो देखने लायक था
ये भी पढ़ें:ये हैं नंबर वन GT को धूल चटाने वाले LSG के 5 जांबाज, मार्श-पूरन ने निकाला कचूमर
ये भी पढ़ें:ऑरेंज कैप लिस्ट में उठापटक, कोहली से निकल आगे मार्श; खतरे में सुदर्शन की बादशाहत

जोश हेजलवुड ने आईपीएल 2025 में 10 मैच खेले हैं और 17.27 की औसत से 18 विकेट झटके हैं। उनका आना आरसीबी के लिए बहुत बड़ी राहत की खबर होगी। टीम में उनके रहने से उसकी गेंदबाजी में धार और पैनापन आएगा।

आरसीबी को अभी लीग चरण में 2 मैच और खेलने हैं। एक मैच तो शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ ही है। दूसरा मैच 27 मई को लखनऊ सुपर जॉइंट्स के खिलाफ खेलना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।