RLD Social Justice Conference to Commemorate Chaudhary Charan Singh s Death Anniversary 29 को सामाजिक न्याय सम्मेलन करेगा रालोद, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsRLD Social Justice Conference to Commemorate Chaudhary Charan Singh s Death Anniversary

29 को सामाजिक न्याय सम्मेलन करेगा रालोद

Meerut News - पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की पुण्यतिथि पर रालोद द्वारा सामाजिक न्याय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। यह सम्मेलन 29 मई को एसजीएम गार्डन लालकुर्ती में होगा। बैठक में रालोद के वरिष्ठ नेता और...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठThu, 22 May 2025 01:17 AM
share Share
Follow Us on
29 को सामाजिक न्याय सम्मेलन करेगा रालोद

पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न चौधरी चरण सिंह की 29 मई को पुण्यतिथि के मौके पर रालोद सामाजिक न्याय सम्मेलन आयोजित करने जा रहा है। इसके लिए बुधवार को हजारी की प्याऊ स्थित पार्टी कार्यालय में तैयारी बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में रालोद के राष्ट्रीय सचिव प्रबुद्ध कुमार ने बतौर मुख्य अतिथि भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष (सामाजिक न्याय मंच) संगीता दोहरे ने की और संचालन क्षेत्रीय महासचिव संजय पनवाड़ी ने किया। जिलाध्यक्ष मतलूब गौड़ ने बताया कि सम्मेलन एसजीएम गार्डन लालकुर्ती में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) त्रिलोक त्यागी एवं सांसद बागपत डॉ. राजकुमार सांगवान व मीरापुर से विधायक मिथलेश पाल, विधायक सिवालखास गुलाम मौहम्मद व राष्ट्रीय सचिव प्रबुद्ध कुमार आदि मौजूद रहेंगे।

सांसद डॉ. राजकुमार सांगवान ने कहा कि आगामी 29 मई को किसानों, मजदूरों, दलितों, अल्पसंख्यकों, पिछड़ों के मसीहा और भारत रत्न व देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की पुण्यतिथि पर हम उनको याद कर रहे हैं। दीपक तोमर, विनय मल्लापुर, अशोक चौधरी, सुबोध भदौड़ा, प्रशांत चौधरी, अजीत बना, अनिकेत भारद्वाज, विश्वास प्रमुख, अभिमन्यु ललसाना, गौरव जिटौली, वीरेंद्र तोमर, संदेश कुमार, डॉ. प्रदीप उज्जवल, डॉ. इकबाल मालिक, सुभाष जाटव, योगेश फौजी, रकम सिंह फौजी, यासीन अंसारी, फुरकान अल्वी, आबिद इसहाक, पिंटू मोड, अक्षय अतलपुर आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।