आबकारी टीम ने पकड़ी 800 किलो लहन
Shahjahnpur News - डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह के निर्देश पर अवैध शराब के खिलाफ एक सख्त प्रवर्तन अभियान चलाया गया। आबकारी अधिकारियों ने पुलिस के साथ मिलकर तिलहर थाना क्षेत्र के गांवों में छापेमारी की, जिसमें 30 लीटर अवैध...

डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह के निर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी के नेतृत्व में अवैध शराब के विरुद्ध सख्त प्रवर्तन अभियान चलाया गया। आबकारी निरीक्षक सदर सौरभ कुमार, पुवायां निरीक्षक राजेंद्र कुमार और तिलहर निरीक्षक गिरिजेश के नेतृत्व में बिरसिंहपुर पुलिस के साथ संयुक्त दबिश दी गई। बुधवार को तिलहर थाना क्षेत्र के ग्राम बरेचा, धनौरा और सरेली में छापेमारी की गई, जिसमें संदिग्ध स्थानों की गहन तलाशी ली गई। इस कार्रवाई में कुल 30 लीटर अवैध कच्ची शराब और लगभग आठ सौ किलोग्राम लहन बरामद किया गया। अभियान में बालक राम, सनक सिंह, संजीव कुमार समेत कई अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।