Prashant Kishor Visits Chhatarpur Assembly to Review Development Plans युवा नेता ने विकास योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली, Palamu Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsPalamu NewsPrashant Kishor Visits Chhatarpur Assembly to Review Development Plans

युवा नेता ने विकास योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली

युवा कांग्रेस नेता प्रशांत किशोर ने छतरपुर विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया और विकास योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर के निर्वाचन क्षेत्र का समग्र विकास किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूThu, 22 May 2025 01:17 AM
share Share
Follow Us on
युवा नेता ने विकास योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली

मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। युवा कांग्रेस नेता प्रशांत किशोर ने बुधवार को छतरपुर विधानसभा क्षेत्र का भ्रमण करते हुए विकास योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि राज्य के वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर के निर्वाचन क्षेत्र छतरपुर विधानसभा क्षेत्र का समग्र विकास का लक्ष्य हासिल किया जाए, इस दिशा में लगातार लगातार मंथन किया जा रहा है। कई क्षेत्रों में सड़क, पुल-पुलिया आदि निर्माण के लिए पहल की जा रही है। प्रशांत किशोर ने कहा कि उनका प्रयास है कि छतरपुर विस क्षेत्र के गांव व पंचायत का लगातार भ्रमण कर समस्याओं को सूचीबद्ध करने और उसका निराकरण के लिए प्रदेश के वित्त मंत्री के समक्ष रखने का है।

सिरमा मुखिया राकेश दुबे ने कहा के वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर के पुत्र प्रशांत किशोर का क्षेत्र के विकास के लिए प्रयास प्रेरणा देने वाला है। सामाजिक कार्यकर्ता राजकमल तिवारी ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर क्षेत्र के विकास के लिए भी लगातार तत्पर हैं। पाटन प्रखंड के सिक्की, बरसैता, कांके, बरवाडीह, सिरमा आदि गांव का प्रशांत किशोर ने बुधवार को भ्रमण किया। कांके कला में वह ईश्वरी पांडेय, राकेश दुबे, खरीदन मियां, विजय सिंह, अफजल अंसारी, विनोद मेहता, कमलेश पांडेय, चंद्र किशोर पांडेय, सिकंदर पांडेय, जनम मोची, लक्ष्मण दुबे आदि से भी मुलाकात की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।