Family Dispute Leads to Gunfire in Rudrapur Victim Seeks Police Action भतीजे पर ताई के घर फायरिंग कर धमकी देने का आरोप , Rudrapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsFamily Dispute Leads to Gunfire in Rudrapur Victim Seeks Police Action

भतीजे पर ताई के घर फायरिंग कर धमकी देने का आरोप

रुद्रपुर में पारिवारिक विवाद के चलते एक युवक ने अपनी ताई के घर के गेट पर फायरिंग की। आरोपी ने ताई को जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। पीड़िता ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। फायरिंग का...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरWed, 21 May 2025 08:46 PM
share Share
Follow Us on
भतीजे पर ताई के घर फायरिंग कर धमकी देने का आरोप

रुद्रपुर, संवाददाता। पारिवारिक विवाद के चलते बुधवार शाम इंदिरा कॉलोनी में एक युवक ने अपनी ताई के घर के गेट पर फायरिंग कर दी। आरोप है कि इसके बाद युवक अपनी ताई को जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। मामले में पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं युवक के फायरिंग करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जानकारी के अनुसार, इंदिरा कालोनी गली नंबर छह निवासी बुजुर्ग महिला बलवीर कौर ने बताया कि बुधवार शाम उनका बेटा जगजीत किसी काम से बाहर गया था। जबकि घर में वह और उनके पोता-पोती मौजूद थे।

आरोप है कि इस दौरान उनके देवर का बेटा घर के पास आया और उनके गेट पर गोली चला दी। फायरिंग की आवाज सुनकर वह गेट पर पहुंचीं। आरोप है कि इस दौरान देवर का बेटा उनको जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। बाजार चौकी प्रभारी जितेंद्र खत्री ने बताया कि दोनों पक्ष आपस में रिश्तेदार हैं और दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद चल रहा है। पीड़िता ने घर पर फायर झोंकने का आरोप लगाया है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज ले जा रहे हैं। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।