अभ्युदय योजना में आवेदन करने की तिथि बढ़ी
अभ्युदय योजना में आवेदन करने के लिए तिथि को बढ़ाया गया है। पहले आवेदन करने कि अंतिम तिथि 20 मई तक थी।
Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादWed, 21 May 2025 08:47 PM

गाजियाबाद। अभ्युदय योजना में आवेदन करने के लिए तिथि को बढ़ाया गया है। पहले आवेदन करने कि अंतिम तिथि 20 मई तक थी, जिसे अब बढ़ाकर 30 मई तक कर दिया गया है। समाज कल्याण अधिकारी वेद प्रकाश मिश्र ने बताया कि शहर के विभिन्न स्कूलों व कॉलेजों में परीक्षाओं के संचालन के चलते योजना में 151 आवेदन आए थे, योजना में आईएएस,पीसीएस, नीट, जेईई जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराई जाती है। इसके लिए जुलाई से कक्षाएं शहर के इंग्राहम इंटर कॉलेज में चलाई जाएंगी। निशुल्क कोचिंग के लिए छात्रों का चयन परीक्षा व साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।