करजा में बंद घर से पांच लाख की संपत्ति चोरी
मड़वन के बथना गांव में चोरों ने घर का एस्बेस्टस तोड़कर लाखों की संपत्ति चुरा ली। गृहस्वामी चंद्रभूषण कुमार ने पुलिस को बताया कि वह गुजरात में काम करते हैं और परिवार भी वहीं रहता है। चोरों ने सभी कमरों...

मड़वन। करजा थाना क्षेत्र की पकड़ी पकोही पंचायत के बथना गांव में चोरों ने घर का एस्बेस्टस तोड़कर लाखों की संपत्ति चोरी कर ली। मामले को लेकर गृहस्वामी चंद्रभूषण कुमार सिंह ने बुधवार को थाना में आवेदन दिया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि वह गुजरात स्थित पेपर मिल में टेक्नीशियन का काम करते हैं। परिवार के लोग भी गुजरात में ही रहते हैं। चोरों ने सभी कमरों का ताला तोड़कर गहने, बर्तन, कपड़ा समेत करीब पांच लाख की संपत्ति चोरी कर ली। बुधवार को सपरिवार घर आये थे। एस्बेस्टस टूटा देख आसपास के लोगों को सूचना दी। सूचना पर पहुंची करजा पुलिस ने मामले की छानबीन की।
थानाध्यक्ष रामकृष्ण परमहंस ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।