PM Modi will give a gift of 50000 crores to Bihar 16 schemes including rail road electricity बिहार को पीएम मोदी 50000 करोड़ की सौगात देंगे; रेल, सड़क, बिजली समेत 16 योजनाओं का गिफ्ट, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPM Modi will give a gift of 50000 crores to Bihar 16 schemes including rail road electricity

बिहार को पीएम मोदी 50000 करोड़ की सौगात देंगे; रेल, सड़क, बिजली समेत 16 योजनाओं का गिफ्ट

पीएम मोदी 29 मई को पटना से 1742.79 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। पटना से सटे बिहटा एयरपोर्ट की नींव रखेंगे। 116 एकड़ की इस परियोजनाओं की लागत 542 करोड़ 79 लाख है। जबकि पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन होगा। इसका निर्माण 12000 करोड़ की लागत से किया गया है।

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, हिन्दुस्तान ब्यूरो, पटनाFri, 23 May 2025 08:28 PM
share Share
Follow Us on
बिहार को पीएम मोदी 50000 करोड़ की सौगात देंगे; रेल, सड़क, बिजली समेत 16 योजनाओं का गिफ्ट

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगामी 29 और 30 मई को दो दिवसीय बिहार दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री बिहार को 50 हजार करोड़ से अधिक की 16 योजनाओं की सौगात देंगे। पटना और बिक्रमगंज से प्रधानमंत्री रेलवे, सड़क, बिजली की योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे। आधिकारिक जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री 36 हजार 915 करोड़ की चार योजनाओं का उद्घाटन करेंगे। नौ योजनाएं जिसकी लागत 12 हजार 952 करोड़ है, पीएम उसकी नींव रखेंगे। जबकि, तीन योजनाएं जिसकी लागत 853 करोड़ है, उसे राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इसकी कुल लागत 50 हजार 721 करोड़ 23 लाख है।

29 मई को पीएम पटना से 1742.79 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। पटना से सटे बिहटा एयरपोर्ट की नींव रखेंगे। 116 एकड़ की इस परियोजनाओं की लागत 542 करोड़ 79 लाख है। जबकि पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन होगा। इसका निर्माण 12 सौ करोड़ की लागत से किया गया है।

ये भी पढ़ें:PM मोदी पटना एयरपोर्ट के टर्मिनल का करेंगे उद्घाटन, BJP दफ्तर में बूथ पर बैठक भी
ये भी पढ़ें:पीएम मोदी गोपालगंज में एलिवेटेड रोड का लोकार्पण करेंगे, जाम से मिलेगी निजात
ये भी पढ़ें:बिहार को PM मोदी देंगे बड़ी सौगात; औरंगाबाद में बनेगा 29947 करोड़ का पावर प्लांट

30 मई को पीएम बिक्रमगंज से 48 हजार 978 करोड़ 44 लाख की योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे। औरंगाबाद के नवीनगर में फेज-दो के तहत 800 मेगावाट की तीन बिजली इकाई का शिलान्यास होगा जिसकी लागत 29 हजार 948 करोड़ है।

रेलवे की ओर से पटना के हार्डिंग पार्क में प्लेटफॉर्म का निर्माण किया जाना है। 95 करोड़ की इस परियोजना का शिलान्यास होगा। पसौली-मुठहानी के बीच एफओबी और कर्मनाशा से धनाइछा के बीच एफओबी के निर्माण का शिलान्यास होगा। इसकी लागत 10 करोड़ है। सासाराम से अनुग्रह नारायण रोड के बीच ऑटोमेटिक ब्लॉक सिग्नलिंग का लोकार्पण होगा जिसकी लागत 43 करोड़ है। कजरट नवाडीह से सोननगर के बीच तीसरी लाइन का लोकार्पण होगा जिसकी लागत 803 करोड़ है। बरकी सलाईया रेलवे स्टेशन पर फुटओवर ब्रिज का लोकार्पण होगा जिसकी लागत सात करोड़ है।

ये भी पढ़ें:राहुल गांधी नमक हराम हैं, नेहरू परिवार को गुलामी की आदत; ऐसा क्यों बोले जायसवाल?
ये भी पढ़ें:चुल्लू भर पानी में डूबकर...पाकिस्तान जिंदाबाद नारे पर भड़के दिलीप जायसवाल

सड़क परियोजनाओं में रामनगर-कच्ची दरगाह एनएच 119 डी का शिलान्यास होगा जिसकी लागत 1083 करोड़ है। वहीं, गंगा नदी पर बक्सर से भरौली के बीच बनने वाले पुल का शिलान्यास होगा जिसकी लागत 531 करोड़ 61 लाख है। किशनगंज-बहादुरगंज चार लेन का शिलान्यास होगा जिसकी लागत 982 करोड़ 47 लाख है। पटना-आरा-सासाराम का एनएच का शिलान्यास होगा जिसकी लागत 3712 करोड़ 40 लाख है।

ये भी पढ़ें:नीतीश कल दिल्ली जा रहे, पीएम मोदी ने 25 मई को NDA के सीएम की मीटिंग बुलाई है

वाराणसी-रांची-कोलकाता के पैकेज दो-तीन का शिलान्यास होगा जिसकी लागत 2817 करोड़ 87 लाख है। इसी सड़क के पैकेज छह व सात का भी शिलान्यास होगा जिसकी लागत 3177 करोड़ 47 लाख है। पटना-गया-डोभी का उद्घाटन होगा जिसकी लागत 5519 करोड़ तो गोपालगंज में चार लेन एलिवेटेड का उद्घाटन होगा जिसकी लागत 248 करोड़ 92 लाख है।