रैंकिंग : कामकाज निबटारे में बांका का फुल्लीडुमर अंचल बिहार में अव्वल
राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने अंचलाधिकारियों के कामकाज के आधार पर रैंकिंग जारी की है। फुल्लीडुमर अंचल पहले स्थान पर है, जबकि दुल्हिनबाजार अंतिम स्थान पर है। कई अंचलों ने पिछले माह की तुलना में लंबी...

सूबे के अंचलाधिकारियों के कामकाज के आधार पर राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने अंचलों की रैंकिंग जारी की है। अप्रैल की रैंकिंग के अनुसार बांका का फुल्लीडुमर अंचल कार्यालय पिछले माह के सातवें से पहले स्थान पर पहुंच गया है, जबकि पटना का दुल्हिनबाजार अंचल अंतिम पायदान पर है। जमुई का लक्ष्मीपुर अंचल पिछले माह के नंबर एक से इस माह दूसरे स्थान पर तो बेगूसराय का खोदबंदपुर अंचल दसवें से इस माह तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। औरंगाबाद का हसपुरा दूसरे से इस माह आठवें तो बांका का बरहट तीसरे से 31वें स्थान पर पहुंच गया है। फरवरी में पहले स्थान पर सारण का नगरा और दूसरे स्थान पर औरंगाबाद का हसपुरा अंचल था।
अप्रैल में नगरा आठवें स्थान पर है। राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी ने कहा कि विभाग की ओर से प्रत्येक माह कार्य के हिसाब से रैंकिंग जारी की जाती है। इससे अंचल कार्यालयों में सकारात्मक सुधार दिख रहा है। अप्रैल में कई अंचलों ने लंबी छलांग लगाई है। विभाग का उद्देश्य भी यही है। स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना से जनता का भला होगा और समय से उनके कार्य पूरे होंगे। अंचल कार्यालयों की रैंकिंग परिमार्जन प्लस, म्यूटेशन, अभियान बसेरा-2, आधार सीडिंग की स्थिति इत्यादि के आधार पर की जाती है। रैंकिंग में अंचल कार्यालयों को म्यूटेशन पर 20 अंक, परिमार्जन प्लस पर 25 अंक, अभियान बसेरा-2 पर 15 अंक, आधार सीडिंग पर 2.5 अंक, ऑनलाइन एलपीसी पर 2.5 अंक, ई मापी पर 15 अंक, अतिक्रमणवाद निबटारे पर पांच अंक, जमाबंदी पर पांच अंक और सरकारी जमीन की इंट्री और वेरीफिकेशन पर 10 अंक दिये जाते हैं। इनमें सबसे अधिक अंक परिमार्जन प्लस पर मिलते हैं। शीर्ष स्थान पर रहे फुल्लीडुमर को 100 में 84.40, दूसरे टॉपर लक्ष्मीपुर को 80.62 अंक मिले हैं तो तीसरे नंबर पर पहुंचे खोदबंदपुर को 80.01 अंक मिले हैं। अप्रैल महीने की रैंकिंग में पटना सदर अंचल ने लंबी छलांग लगाई है और मार्च के 296 वें स्थान से इस रैंकिंग में दसवें स्थान पर पहुंच गया है। बेगूसराय का खोदबंदपुर अंचल पिछले माह के 10 वें से तीसरे, सीतामढ़ी का सोनवर्षा अंचल 21 वें से चौथे स्थान पर, जहानाबाद का घोसी अंचल 31 वें से पांचवें, गया का डुमरिया अंचल मार्च के 143 वें स्थान से सातवें स्थान पर पहुंच गया है। पूर्वी चंपारण का छौड़ादानो अंचल 156 से 11 वें, बांका का बांका सदर अंचल 17 से 12 वें, सीवान का मैरवा अंचल 78 से 13 वें, सीवान का सिवान सदर अंचल 132 से 14 वें, वैशाली का पातेपुर 24 से 15 वें, सीतामढ़ी का चोरौत 36 से 16 वें, मुजफ्फरपुर का पारू अंचल 25 से 17 वें, जहानाबाद का रतनी फरीदपुर 11 वें से 18 वें, बक्सर का केशठ अंचल 13 से 19 वें तो शेखपुरा का शेखोपुरसराय 09 वें से 20 वें स्थान पर पहुंच गया है। क्रमवार शीर्ष अंचल : फुल्लीडुमर (बांका), लक्ष्मीपुर (जमुई), खोदबंदपुर (बेगूसराय), सोनवर्षा (सीतामढ़ी), घोसी (जहानाबाद), केसरिया (पूर्वी चंपारण), डुमरिया (गया), नगरा (सारण), हसपुरा (औरंगाबाद) और पटना सदर (पटना)।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।