Protest by ASHA Workers in Barsoi Demands for Fair Compensation and Retirement Benefits पांच दिवसीय हड़ताल को विधायक महबूब आलम ने दिया समर्थन, Katihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKatihar NewsProtest by ASHA Workers in Barsoi Demands for Fair Compensation and Retirement Benefits

पांच दिवसीय हड़ताल को विधायक महबूब आलम ने दिया समर्थन

पांच दिवसीय हड़ताल को विधायक महबूब आलम ने दिया समर्थन पांच दिवसीय हड़ताल को विधायक महबूब आलम ने दिया समर्थनपांच दिवसीय हड़ताल को विधायक महबूब आलम ने द

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारSun, 25 May 2025 12:43 AM
share Share
Follow Us on
पांच दिवसीय हड़ताल को विधायक महबूब आलम ने दिया समर्थन

बारसोई, निज प्रतिनिधि शनिवार को अनुमंडलीय अस्पताल परिसर में आशा और आशा फैसिलिटेटर की राजव्यापी पांच दिवसीय हड़ताल की गई तथा सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया गया। जिसका नेतृत्व महिला नेत्री जूही महबूबा कर रही थी। मुख्य अतिथि के रूप में विधायक महबूब आलम कर रहे थे । विधायक महबूब आलम ने कहा कि आशा एवं आशा फैसिलिटेटर की मांग पूरी तरह से जायज है। जिसका मैं समर्थन करता हूं। आशा एवं आशा फैसिलिटेटर की मांगों को विधानसभा में जोरदार ढंग से उठाया जाएगा। विधायक ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग का आशा फैसिलिटेटर एवं आशा कर्मी मुख्य अंग है। लेकिन सरकार अनदेखी कर रही है।

इस संबंधम जूही महबूबा ने कहा आशाओं के साथ समझौते को बढ़ती राशि के साथ लागू करें, आशा और आशा फैसिलिटेटर के न्यूनतम 21 हजार रुपया के मासिक मानदेय की गारंटी करें सरकार तथा रिटायरमेंट उम्र बढ़ाकर 65 वर्ष करें और 10 लाख रुपए का रिटायरमेंट पैकेज आजीवन पेंशन दे। उन्होंने कहा कि आशा एवं आशा फैसिलिटेटर के साथ सरकार सौतेला व्यवहार कर रहा है। मौके पर शिवकुमार यादव,मोहम्मद यसीन, मोहम्मद फरजून, आदि दर्जनों लोग मुख्य रूप से उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।