Rural Development Minister Shravan Kumar Reviews Schemes in Katihar Focuses on Housing and Sanitation आवास योजना का किस्त भुगतान की धीमी प्रगति पर जताई नाराजगी, Katihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKatihar NewsRural Development Minister Shravan Kumar Reviews Schemes in Katihar Focuses on Housing and Sanitation

आवास योजना का किस्त भुगतान की धीमी प्रगति पर जताई नाराजगी

आवास योजना का किस्त भुगतान की धीमी प्रगति पर जताई नाराजगी आवास योजना का किस्त भुगतान की धीमी प्रगति पर जताई नाराजगी आवास योजना का किस्त भुगतान की धीमी

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारSun, 25 May 2025 12:39 AM
share Share
Follow Us on
आवास योजना का किस्त भुगतान की धीमी प्रगति पर जताई नाराजगी

कटिहार, वरीय संवाददाता ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री श्रवण कुमार ने शनिवार को कटिहार पहुंचकर विकास भवन सभागार में विभागीय योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की। बैठक के दौरान ग्रामीण आवास योजना, मनरेगा, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान, जल-जीवन-हरियाली, सामाजिक अंकेक्षण और जीविका से जुड़े कार्यों की प्रगति पर गहराई से चर्चा हुई। इस दौरान जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा ने पुष्पगुच्छ और अंगवस्त्र भेंट कर मंत्री का स्वागत किया। बैठक में मंत्री ने खासकर ग्रामीण आवास योजना की समीक्षा के क्रम में किस्त भुगतान की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताई और लंबित तृतीय किस्तों के शीघ्र भुगतान के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अपूर्ण आवासों को हर हाल में तय समय सीमा में पूर्ण कराया जाए।

इंदिरा आवास के पुराने मामलों को विशेष अभियान और डोर-टू-डोर सत्यापन के जरिये पूरा करने की हिदायत दी गई। प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के लाभार्थियों को मनरेगा अंतर्गत मिलने वाली मजदूरी का समय पर भुगतान सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए। मनरेगा योजना की समीक्षा में श्रमिकों को नियमित काम देने और मानव दिवस सृजन में वृद्धि पर जोर दिया गया। महादलित टोला में शौचालय विहीन परिवारों को किया जायेगा चिह्नित लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत महादलित टोलों में शौचालय विहीन परिवारों को चिह्नित कर विशेष अभियान चलाने तथा निर्माण के बाद प्रोत्साहन राशि का तत्काल भुगतान करने को कहा गया। जीविका समूहों को बैंक ऋण के लिए जिला परियोजना प्रबंधक को समन्वय स्थापित करने का निर्देश मिला। बैठक में उप विकास आयुक्त अमित कुमार, आप्त सचिव अखिलेश कुमार, डीआरडीए निदेशक सुदामा प्रसाद सिंह सहित सभी बीडीओ व संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक के बाद मंत्री ने महिला संवाद में लिया भाग समीक्षा बैठक के बाद मंत्री ने सरवासा गांव में सम्पदा जीविका ग्राम संगठन के महिला संवाद कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर पूर्व उपमुख्यमंत्री सह विधायक तारकिशोर प्रसाद भी मौजूद रहे। इसके अतिरिक्त, कोढ़ा प्रखंड के उत्तरी सिमरिया पंचायत अंतर्गत मनरेगा से निर्मित कोलासी विद्यालय परिसर के खेल मैदान का उद्घाटन भी मंत्री ने किया, जिसमें कई जनप्रतिनिधि व पदाधिकारी शामिल हुए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।