RSS Educational Camp Launches in Ballia with 303 Volunteers Participating समरसता, समर्पण और अनुशासन संघ के प्रशिक्षण का मूल, Balia Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalia NewsRSS Educational Camp Launches in Ballia with 303 Volunteers Participating

समरसता, समर्पण और अनुशासन संघ के प्रशिक्षण का मूल

Balia News - बलिया में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का संघ शिक्षा वर्ग का शुभारम्भ जमुनाराम मेमोरियल स्कूल में हुआ। इस वर्ग में 21 जिलों से 303 स्वयंसेवक, 99 व्यवस्था और 43 शिक्षक शामिल हैं। यह वर्ग 6 जून तक चलेगा।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बलियाFri, 23 May 2025 10:58 PM
share Share
Follow Us on
समरसता, समर्पण और अनुशासन संघ के प्रशिक्षण का मूल

बलिया, वरिष्ठ संवाददाता। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ गोरक्ष प्रान्त के संघ शिक्षा वर्ग (सामान्य) का शुभारम्भ जमुनाराम मेमोरियल स्कूल (चितबड़ागांव) में हुआ। सर्वाधिकारी निर्मल चन्द्र, वर्ग कार्यवाह विनय, वर्गपालक सुरेश व प्रान्त प्रचारक रमेश ने भारत माता चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन व पुष्पार्चन किया। इस वर्ग में गोरक्ष प्रांत के 21 जिलों से कुल 303 स्वयंसेवक शिक्षार्थी तथा 99 व्यवस्था व 43 शिक्षक प्रतिभाग कर रहे हैं। संघ शिक्षा वर्ग छह जून तक चलेगा। उद्घाटन सत्र में प्रान्त प्रचारक रमेश ने कहा कि हम सभी यहां साधना करने आए हैं। साधना संसाधनों से मुक्त हो कर की जाती है। हमारा सौभाग्य है कि शताब्दी वर्ष में हम इस पवित्र भूमि पर संघ शिक्षा वर्ग करने आए हैं।

संघ 1925 में प्रारंभ हुआ, जबकि शाखा 1926 में प्रारम्भ हुई। वर्ष 1927 में पहला प्रशिक्षण वर्ग लगा, जिसमें 17 स्वयंसेवक सहभागी रहे। कहा कि समरसता, समर्पण और अनुशासन संघ के प्रशिक्षण का मूल है। पूरे वर्ग में पूर्ण मनोयोग से सहभागिता होनी चाहिए। कहा कि स्वयंसेवकों के लिए देशहित सर्वोपरि है। इस दौरान मुख्य शिक्षक अजीत (जिला प्रचारक, बस्ती), सह मुख्य शिक्षक प्रेमचन्द (जिला शारीरिक प्रमुख, मऊ), वर्गपालक सुरेश शुक्ल (विभाग संघचालक, आर्यमगढ़), वर्ग कार्यवाह विनय सिंह, सह वर्ग कार्यवाह रवि कीर्ति, सर्व व्यवस्था प्रमुख अरुण, बौद्धिक प्रमुख अजय नारायण, शारीरिक प्रमुख अतुल, सह प्रान्त प्रचारक सुरजीत, सह प्रान्त सम्पर्क प्रमुख रवि भूषण, प्रान्त गौ सेवा प्रमुख अखिलेश, सह विभाग कार्यवाह हरनाम, विभाग प्रचारक अंबेश आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।