Salman Khan Upcoming Movie Actor to star as Colonel Bikumalla Santosh Babu in gritty Galwan Valley Military saga सलमान खान की अपकमिंग फिल्म: जानें मूवी की कहानी से लेकर शूटिंग लोकेशन तक, हर एक चीज, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडSalman Khan Upcoming Movie Actor to star as Colonel Bikumalla Santosh Babu in gritty Galwan Valley Military saga

सलमान खान की अपकमिंग फिल्म: जानें मूवी की कहानी से लेकर शूटिंग लोकेशन तक, हर एक चीज

Salman Khan Upcoming Movie: सलमान खान बहुत जल्द अपनी नई फिल्म के साथ बड़े पर्दे पर वापसी करने वाले हैं। ये फिल्म रियल हीरो कर्नल बिकुमल्ला संतोष बाबू पर आधारित होगी।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानMon, 19 May 2025 09:54 AM
share Share
Follow Us on
सलमान खान की अपकमिंग फिल्म: जानें मूवी की कहानी से लेकर शूटिंग लोकेशन तक, हर एक चीज

सलमान खान की आने वाली फिल्म लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हुई झड़प पर आधारित है। इस फिल्म में सलमान, कर्नल बिकुमल्ला संतोष बाबू का किरदार निभाते नजर आएंगे। सलमान की ये फिल्म ‘इंडियाज मोस्ट फियरलेस 3’ के पहले चैप्टर पर बेस्ड है, जिसका टाइटल “मैंने कभी ऐसी भयंकर लड़ाई नहीं देखी – जून 2020 का गलवान संघर्ष” है। ये किताब मशहूर डिफेंस जर्नलिस्ट शिव अरोर और राहुल सिंह ने लिखी है।

कौन कर रहा है डायरेक्ट?

फिल्म काे अपूर्वा लाखिया डायरेक्ट कर रहे हैं। वहीं सुरेश नायर, चिंतन गांधी और चिंतन शाह मिलकर इसकी स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि सलमान को इस फिल्म की कहानी इतनी पसंद आई कि उन्होंने तुरंत इसके लिए हां कह दिया था।

कौन हैं कर्नल बाबू?

कर्नल बिकुमल्ला संतोष बाबू, जो 16 बिहार रेजिमेंट के कमांडिंग ऑफिसर थे, ने साल 2020 में लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हुई झड़प के दौरान अपनी टुकड़ी का नेतृत्व किया था। 14 जून 2020 को इस संघर्ष में देश की रक्षा करते हुए वे वीरगति को प्राप्त हो गए। उनकी अद्वितीय बहादुरी और नेतृत्व के लिए उन्हें साल 2021 में मरणोपरांत भारत के दूसरे सर्वोच्च युद्धकालीन वीरता सम्मान ‘महावीर चक्र’ से नवाजा गया था।

मुंबई और लद्दाख में शूट होगी फिल्म

सलमान खान की अपकमिंग फिल्म की शूटिंग जुलाई में शुरू होगी। ये फिल्म मुंबई और लद्दाख में शूट होगी। सूत्र का कहना है, “सलमान को फिल्म की कहानी बहुत पसंद आई। वह मई के अंत तक अपनी तैयारी शुरू कर देंगे। अभी वह पनवेल स्थिति अपने फार्महाउस में फिजिकल ट्रेनिंग ले रहे हैं।”

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।