Fire at Mohan Hotel LDA Officials Ignore Responsibilities After Tragic Incident होटल की जांच के लिए नहीं पहुंचा एलडीए, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsFire at Mohan Hotel LDA Officials Ignore Responsibilities After Tragic Incident

होटल की जांच के लिए नहीं पहुंचा एलडीए

Lucknow News - 17 मई की रात चारबाग के मोहन होटल में आग लग गई, जिसमें लगभग 30 लोगों की जान चली गई। इसके बावजूद, एलडीए के जोनल अधिकारियों ने घटना की जांच नहीं की और अपनी जिम्मेदारी से बचते रहे। स्थानीय लोगों का कहना...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSun, 18 May 2025 07:01 PM
share Share
Follow Us on
होटल की जांच के लिए नहीं पहुंचा एलडीए

मोहन होटल में 17 मई की रात लगी थी आग जिम्मेदार जोनल अधिकारी घटना से अनजान बनते रहे लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। चारबाग के मोहन होटल में 17 मई की रात आग की घटना से भले ही लोग दहल गए हों लेकिन एलडीए के जिम्मेदार जोनल अधिकारियों पर कोई असर नहीं पड़ा। हादसे में लगभग 30 लोग की जान फंस गयी थी लेकिन प्राधिकरण के जिम्मेदार जोनल अधिकारी ने बिल्डिंग की जांच करने तक की जरूरत नहीं समझी। आग के कारण पूरी रात अफरा-तफरी मची रही फिर भी वह व उनके इंजीनियरों की टीम मौके पर नहीं गयी। एलडीए ने होटल का नक्शा पास है या नहीं इसकी भी जांच करने की जरूरत नहीं समझी गयी।

बिल्डिंग कितनी अवैध व वैध है इसे भी नहीं देखा गया। चारबाग में सात वर्ष पहले ऐसा ही हादसा हुआ था, जिसमें नौ लोगों की जलकर मौत हो गई थी। बचते रहे जोनल अधिकारी इस मामले में जब क्षेत्र के जोनल अधिकारी विपिन शिवहरे से संपर्क किया गया तो वह जवाब देने से बचते रहे। उन्होंने पहले तो जोन दो के जोनल अधिकारी का नम्बर देने की बात कही। लेकिन जब अग्निकांड वाली बिल्डिंग के उनके जोन में होने की जानकारी दी गयी तो फोन काट दिया। व्हाट्सएप पर भी मैसेज का कोई जवाब नहीं दिया। मानक के अनुसार नहीं है होटल स्थानीय लोगों का कहना है कि यह होटल भी मानक के अनुसार नहीं है। इसमें भी पर्याप्त सेट बैक व अन्य सुविधाएं नहीं हैं। एलडीए को पहले से इसकी जानकारी थी। इसके बावजूद उन लोगों ने कोई कार्रवाई नहीं की। इससे साफ है कि अधिकारी अपनी जिम्मेदारी से बच रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।