drunk tractor driver hit mother and her three daughters in madhya pradesh MP में शराबी ट्रैक्टर चालक ने मां और 3 बेटियों को मारी टक्कर, सड़क किनारे स्कूटी के पास खड़ी थीं चारों, Madhya-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़drunk tractor driver hit mother and her three daughters in madhya pradesh

MP में शराबी ट्रैक्टर चालक ने मां और 3 बेटियों को मारी टक्कर, सड़क किनारे स्कूटी के पास खड़ी थीं चारों

मध्य प्रदेश के बड़वानी नगर में रविवार सुबह हुए एक दर्दनाक हादसे में एक मां और उनकी तीनों लड़कियों की जान पर बन आई। एक शराबी ट्रैक्टर चालक ने सड़क किनारे अपनी स्कूटी पर बैठी इन मां बेटियों को टक्कर मार दी। घायलों को पास के ही अस्पताल ले जाया गया, जहां एक बेटी की हालत नाजुक बनी हुई है ।

Subodh Kumar Mishra लाइव हिन्दुस्तान, बड़वानीSun, 18 May 2025 02:44 PM
share Share
Follow Us on
MP में शराबी ट्रैक्टर चालक ने मां और 3 बेटियों को मारी टक्कर, सड़क किनारे स्कूटी के पास खड़ी थीं चारों

मध्य प्रदेश के बड़वानी नगर में रविवार सुबह हुए एक दर्दनाक हादसे में एक मां और उनकी तीनों लड़कियों की जान पर बन आई। एक शराबी ट्रैक्टर चालक ने सड़क किनारे अपनी स्कूटी पर बैठी इन मां बेटियों को टक्कर मार दी। घटना के बाद घायल मौके पर तड़पते रहे और ट्रैक्टर चालक वहां से फरार हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को पास के ही निजी अस्पताल भिजवाया गया, जहां एक की हालत नाजुक बनी हुई है । इस घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है ।

बड़वानी नगर के राजघाट रोड पर रविवार सुबह एक ट्रैक्टर ने स्कूटी सवार तीन लड़कियों और एक महिला को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में स्कूटी सवार तीन बहनें 14 साल की पलक कुशवाह, 12 साल की कनिका कुशवाह और 8 साल की आकृति कुशवाह के साथ ही उनकी मां भी घायल हो गईं । कनिका की हालत नाजुक बताई जा रही है। घटना सुबह करीब 8 बजे उस समय हुई, जब तीनों लड़कियां अपनी मां के साथ रविवार का हाट बाजार होने के चलते, स्थानीय कृषि उपज मंडी में सामान खरीदने जा रही थीं।

इस दौरान मंडी के सामने सड़क किनारे स्कूटी पर बैठी इन लड़कियों को पास से गुजर रहे नशे में धुत एक ट्रैक्टर चालक ने टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर चालक खाली ट्रैक्टर लेकर ईट भट्टों की तरफ जा रहा था। वह शराब के नशे में था। हादसे के बाद वह मौके से फरार हो गया। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है।

शहर कोतवाली थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों के अनुसार क्षेत्र में कई ट्रैक्टर मालिक बिना लाइसेंस वाले और नौसिखिया चालकों को वाहन दे देते हैं, जिससे इस तरह की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं।

रिपोर्टः निशात मोहम्मद सिद्दीकी

लेटेस्ट एजुकेशन न्यूज़ , CBSE Board Result, MP Board 10th result, MP Board 12th result अपडेट हिंदी में हिंदुस्तान पर|