Delhi NCR Weather Forecast 18 TO 24 MAY Thunderstorm With Rain Warning Today IMD Yellow Alert Latest Update दिल्ली-NCR में आज भी होगी बारिश? 24 मई तक IMD का क्या अपडेट, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर NewsDelhi NCR Weather Forecast 18 TO 24 MAY Thunderstorm With Rain Warning Today IMD Yellow Alert Latest Update

दिल्ली-NCR में आज भी होगी बारिश? 24 मई तक IMD का क्या अपडेट

Delhi-NCR Weather Forecast: शनिवार को भी दिल्ली में धूलभरी आंधी और बारिश आई थी। इससे लोगों को गर्मी से तो राहत मिली लेकिन कई इलाकों में नुकसान और 2 लोगों की मौत की खबर भी सामने आई। ऐसे में आज बारिश की क्या स्थिति रहने वाली है, मौसम विभाग ने इसकी जानकारी दी है।

Aditi Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 18 May 2025 02:43 PM
share Share
Follow Us on
दिल्ली-NCR में आज भी होगी बारिश? 24 मई तक IMD का क्या अपडेट

Delhi-NCR Weather Forecast: दोपहर को कड़ी धूप और गर्मी और शाम को आंधी और बारिश। पिछले कुछ दिनों से दिल्ली एनसीआर का मौसम ऐसा ही बना हुआ है। बारिश के चलते शाम के समय दिल्लीवासियों को गर्मी से राहत भी मिल रही है। लेकिन क्या ये राहत आगे भी जारी रहने वाली है। मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में इसकी जानकारी दी है। मौसम विभाग ने अपने एक हफ्ते के पूर्वानुमान में आने वाले दिनों में भी बारिश के आसार जताए हैं। इतना ही नहीं दिल्ली और एनसीआर के कई इलाकों में कई इलाकों में धूल भरी आंधी के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया है।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आज भी दिल्ली एनसीआर में धूल भरी आंधी और बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने दिल्ली तूफान का येलो अलर्ट भी जारी किया है। इस दौरान अधिकतम तापमान 42 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रह सकता है। इससे पहले मौसम विभाग ने शनिवार को भी मौसम विभाग का पूर्वानुमान सही साबित हुआ था। मौसम विभाग ने शनिवार को आंधी और बारिश की चेतावनी देते हुए येलो अलर्ट जारी किया था जिसके बाद शाम को ही आंधी और बारिश आ गई। इसके चलते कई इलाकों में पेड़े टूटकर गिर गए और नबी करीम इलाके में तेज आंधी-बारिश की वजह से निर्माणाधीन बेसमेंट की दीवार ढह गई। इसमें 3 लोगों की मौत की खबर भी थी।

आगे कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग के पूर्वानुमान में इस पूरे हफ्ते आंधी और बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इस दौरान तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा सकती है जिससे दिल्लीवालों को गर्मी से राहत मिल सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक 19 मई यानी सोमवार को भी आंधी और बारिश आ सकती है। फरीदाबाद में इसके लिए येलो अलर्ट जारी करते हुए लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है। इस दौरान तापमान में भी कमी आएगी। अधिकतम तापमान जहां 40 डिग्री के आसपास रह सकता है तो वहीं न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रह सकता है।

20-24 मई कैसा मौसम

मौसम विभाग ने 20 से 24 मई को भी दिल्ली एनसीआऱ में आंधी और बारिश की चेतावनी दी है। वहीं 21 मई को गुरुग्राम और फरीदाबाद और 22 मई को गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, गुरुग्राम और फरीदाबाद के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। 20 से 24 तक अधिकतम तापमान 39-38 डिग्री के आसपास और न्यूनतम तापमान 27-28 डिग्री दर्ज किया जा सकता है।