Threat to BDO Lallan Kumar Choudhary Over Panchayat Building Construction in Kusheshwarsthan ठेकेदार के लठैतों ने बीडीओ को दी धमकी, हमले का डर, Darbhanga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsThreat to BDO Lallan Kumar Choudhary Over Panchayat Building Construction in Kusheshwarsthan

ठेकेदार के लठैतों ने बीडीओ को दी धमकी, हमले का डर

कुशेश्वरस्थान में बीडीओ ललन कुमार चौधरी को पंचायत सरकार भवन के निर्माण कार्य के दौरान लठैतों ने जान से मारने की धमकी दी। बीडीओ ने ठेकेदार और दो लठैतों के खिलाफ पुलिस में आवेदन दिया है। निर्माण कार्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाSun, 18 May 2025 02:32 AM
share Share
Follow Us on
ठेकेदार के लठैतों ने बीडीओ को दी धमकी, हमले का डर

कुशेश्वरस्थान। कुशेश्वरस्थान बीडीओ ललन कुमार चौधरी को शनिवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में ही पंचायत सरकार भवन निर्माण कार्य के अभिकर्ता के लठैत ने देख लेने की धमकी दी। इससे बीडीओ श्री चौधरी को कभी भी जानलेवा हमला होने की आशंका है। इस बाबत बीडीओ ने थाने में आवेदन पत्र देकर पचहरा खुर्द निवासी रामबली पासवान के पुत्र गुलशन कुमार, गोठानी निवासी मो. तौहीद के पुत्र मो. रहमानी व ठेकेदार जयप्रकाश सिंह के विरुद्ध सनहा दर्ज करने की मांग की है। बीडीओ ने आवेदन में उल्लेख किया है कि प्रखंड परिसर में बिना अनुमति के ठेकेदार जयप्रकाश सिंह ने हिरणी पंचायत के लिए पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य शुरू किया।

कई बार पत्राचार से ठेकेदार को काम बंद करने के लिए लिखा गया। इसके बावजूद ठेकेदार ने चोरी-छिपे निर्माण कार्य जारी रखा। आवेदन में यह भी उल्लेख किया गया है कि शनिवार को फिर निर्माण कार्य करने की सूचना मिलने पर जब अंचल गार्ड के साथ निर्माण स्थल पर पहुंचकर काम रोकने के लिए कहा तो कार्य करा रहे ठेकेदार के लठैत पचहरा खुर्द निवासी गुलशन कुमार तथा गोठानी निवासी मो. रहमानी ने कहा कि ठेकेदार का हुक्म है, काम नहीं रुकेगा। दोनों ने काम रोकने वाले को देख लेने की धमकी दी। थाना अध्यक्ष हरिद्वार शर्मा ने आवेदन पत्र प्राप्त होने की पुष्टि करते हुए कहा कि सनहा दर्ज कर लिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।